घुटने की चोट के चलते WTC फाइनल नहीं खेलेंगे विराट कोहली! खुद हेडकोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 22 May 2023, 04:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जमाया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गुजरात ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद बैंगलौर के कोच संजय बांगड़ ने की है. इस खबर से टीम इंडिया को आने वाले WTC फाइनल के लिहाज़ से बड़ा झटका लग सकता है. कोच ने विराट कोहली की चोट पर खुलकर चर्चा की है.
विराट कोहली हुए चोटिल
उसे घुटने में चोट लगी है-बांगड़
"हां, विराट को घुटने में चोट है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गंभीर है. चार दिन के अंदर 2 लगातार शतक जड़ना छोटी उपलब्धि नहीं है. विराट ऐसे खिलाड़ी है जो अपना योगदान बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी देते हैं. कोहली कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज 35 ओवर के लिए मैदान पर मौजूद थे. वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की यह चोट ज्यादा गंभीर है".
विराट ने जमाया था शतक
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी