घुटने की चोट के चलते WTC फाइनल नहीं खेलेंगे विराट कोहली! खुद हेडकोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 22 May 2023, 04:03 PM

घुटने की चोट के चलते WTC फाइनल नहीं खेलेंगे Virat Kohli! खुद हेडकोच ने बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जमाया. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. गुजरात ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद बैंगलौर के कोच संजय बांगड़ ने की है. इस खबर से टीम इंडिया को आने वाले WTC फाइनल के लिहाज़ से बड़ा झटका लग सकता है. कोच ने विराट कोहली की चोट पर खुलकर चर्चा की है.

विराट कोहली हुए चोटिल

गौरतलब है कि बैंगलौर और गुजरात की टीम बीती रात आमने सामने थी. मैच में बैंगलौर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 197 रन बनाए थे. बाद में गुजरात टाइटंस ने बलल्बाज़ी की. जब क्रीज पर विजय शंकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने एक छक्का मारने का प्रयास किया और विराट कोहली के हाथों में गेंद थमा बैठे. इस दौरान कैच लपकने में उन्हें घुटने में चोट लग गई थी. उनकी चोट के बाद टीम के कोच संजय बांगड़ ने अब चौकाने वाला बयान दिया है. हालांकि उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और विजय शंकर को चलता किया.

उसे घुटने में चोट लगी है-बांगड़

मैच के बाद, टीम के कोच संजय बांगड़ ने विराट कोहली की चोट पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया

"हां, विराट को घुटने में चोट है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गंभीर है. चार दिन के अंदर 2 लगातार शतक जड़ना छोटी उपलब्धि नहीं है. विराट ऐसे खिलाड़ी है जो अपना योगदान बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी देते हैं. कोहली कुछ दिन पहले 40 ओवर और आज 35 ओवर के लिए मैदान पर मौजूद थे. वह अपना बेस्ट दे रहे हैं. मुझे नहीं लगता की यह चोट ज्यादा गंभीर है".

विराट ने जमाया था शतक

Virat Kohli
विराट कोहली ने इस मैच में शानदार शतक जमाया था. उन्होंने अपने बल्ले से विराट पारी खेली थी. वहीं इस मैच से पहले उन्होंने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं इस मैच में भी उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. विराट ने 61 गेंद में 101 रन की पारी खेली. इस पारी में 1 छक्का और 13 चौके शामिल थे. विराट ने इस दौरान लगभग 165 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि गुजरात ने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उसे प्ले ऑफ से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli IPL 2023