महेंद्र सिंह धोनी छोड़ सकते हैं अगले सीजन में चेन्नई की कप्तानी, इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी
Published - 14 Nov 2020, 10:01 AM

Table of Contents
आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से इतना खराब प्रदर्शन देखा गया, जितना अब तक चेन्नई ने आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं किया था। आईपीएल 2020 में ऐसा पहली बार हुआ कि चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, वहीं टीम का पॉइंट टेबल में सातवें स्थान पर रहना टीम के खराब प्रदर्शन करने का एक और गवाह बनता है। हालांकि टीम के लिए अंत में एक अच्छी खबर यह आई की धोनी अगले साल भी खेलेंगे।
धोनी छोड़ सकते है टीम की कप्तानी
आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर अब चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं क्योंकि आगामी एक-दो महीने में फ्रेंचाइजी अपने आगामी सीजन के तैयारियों में जुट जाएंगे। वह इन रणनीतियों में जुट जाएंगे कि कौन से खिलाड़ी को रिलीज करना चाहिए और कौन से खिलाड़ी को रिटेन करें। वही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी चाहेगी की उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी आए।
आईपीएल 2020 के दौरान ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है लेकिन धोनी ने इस सीजन के अपने आखिरी मैच के दौरान ऐसा इशारा किया। जिसमें कि वह अगले सीजन आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले साल एक कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हो सकते हैं।
कौन होगा चेन्नई का नया कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने पिछले दिनों कहा कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के आगामी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं जबकि टीम की कमान फाफ डू प्लेसिस को मिल सकती है। संजय बांगर का कहना है कि धोनी आईपीएल 2021 के दौरान सीएसके की कमान डू प्लेसिस को सौप सकते हैं।
संजय बांगर का कहना है की चेन्नई के पास फिलहाल डू प्लेसिस के अलावा कप्तानी का कोई और विकल्प नहीं है वही टीम के बाहर ऑप्शन या ट्रेडिंग में कोई भी टीम ऐसे खिलाड़ी को रिलीज नहीं करना चाहेगी। जिसके पास चेन्नई सुपर किंग का कप्तान बनने की काबिलियत हो।
चेन्नई ने इस साल किया था खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2020 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम के खिलाड़ियों से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। जिसकी वजह से इस सीजन खेले गए कुल 14 मैचों में महज 6 मैच जीत सकी। जिसके कारण पॉइंट टेबल में उनके 12 अंक थे, और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला धोनी ने 14 मैचों में 200 रन बनाए।