"एक्टिंग कर रहा था", इरफन पठान ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान की इंजरी का मजाक, पाकिस्तान टीम का खौल जाएगा खून

author-image
Nishant Kumar
New Update
"एक्टिंग कर रहा था", इरफन पठान ने उड़ाया Mohammad Rizwan की इंजरी का मजाक, पाकिस्तान टीम का खौल जाएगा खून

Mohammad Rizwan: विश्व कप 2023 में बीते दिन पाकिस्तान की टीम ने शानदार जीत हासिल की. पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर यह मैच जीता. पाकिस्तान की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)और अब्दुल्ला शफीक ने अहम भूमिका निभाई.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे विकेट के लिए इनकी साझेदारी टीम की जीत की सूत्रधार बनी. आपको बता दें कि इस मैच के दौरान रिजवान बल्लेबाजी करते वक्त थोड़े परेशान नजर आ रहे थे. एक शॉट खेलते समय उनकी पीठ में ऐंठन आ गई. अब इस पर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी संजय बांगड़ और इरफान पठान ने बयान दिया है.

Mohammad Rizwan ने संजय और इरफान की तारीफ की

Image
दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में संजय बांगड़ और इरफान पठान कमेंट्री कर रहे हैं. इस बीच तीन दिन हुए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में मोहम्मद रिवाजन (Mohammad Rizwan) की पारी के बारे में दोनों खिलाड़ियों से बात की. उन्होंने मैच के दौरान अपनी पीठ में ऐंठन का भी जिक्र किया. हालांकि, दोनों दिग्गजों ने खिलाड़ी की पीठ में ऐंठन को एक्टिंग बताया और उनकी एक्टिंग की तारीफ की.

संजय बांगड़ और इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उनकी स्थिरता की वजह से जीता है. हालांकि पारी के दौरान आय उनके क्रैम्प की एक्टिंग की भी दोनों दिग्गजों ने तारीफ की. दरअसल, मैच के बाद जब रिजवान से उनकी चोट (ऐंठन) के बारे में पूछा गया तो वह ड्रामा करने लगे. उन्होंने बड़ा ही चुटकीले अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा- कभी-कभी यह ऐंठन होती है, कभी-कभी यह अभिनय जैसा होता है.

कई मैचों में ऐसा किया

 Sanjay Bangar , Irfan Pathan, Mohammad Rizwan, pak vs sl

यानी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)ने खुद बयान देकर ये साफ कर दिया था. मैच के दौरान वह थोड़ी एक्टिंग कर रहे थे. बीच के ओवरों में दौड़ने के दौरान रिजवान को संघर्ष करना पड़ा लेकिन बाद में मैच में वह ठीक दिखे . हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रिजवान को मैदान पर इस तरह देखा गया हो. इससे पहले भी उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस तरह की चोट से जूझते देखा गया है. सोशल मीडिया पर कई बार क्रिकेट फैंस रिजवान के व्यवहार को ड्रामा बताते हैं. वह अक्सर ऐसा करता है. उन पर जानबूझकर ब्रेक लेने का भी आरोप लगाया गया है.

मोहम्मद रिजवान ने 131 रन की नाबाद पारी खेली

इसके अलावा अगर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)की पारी की बात करें तो मोहम्मद रिजवान ने गंभीर ऐंठन के बावजूद नाबाद 131 रन बनाए, जबकि युवा अब्दुल्ला शफीक ने अपना पहला शतक लगाया . इन दोनों के शतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 345 रनों का लक्ष्य 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. खैर, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया और अब उसका मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से है.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के चेले ने ही दिया पूरी टीम को धोखा, वर्ल्ड कप में हराने की रच ली थी साजिश, ऑस्ट्रेलिया मैच में हुआ बड़ा खुलासा

Irfan Pathan Mohammad Rizwan Sanjay Bangar PAK vs SL