"खुद की शक्ल चप्पल जैसी है", ट्रोलर को बुमराह की पत्नी से पंगा लेना पड़ा भारी, मिला ऐसा जवाब की हो गई बोलती बंद

Published - 09 Nov 2022, 05:06 PM

Sanjana Ganesan Reply To Troll

Sanjana Ganesan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की पत्नी और फेमस टीवी होस्ट संजना गणेशन आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 को कवर करने के चलते ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. संजना सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी निजी ज़िंदगी की अपडेट्स अपने फैंस को देती रहती हैं. वहीं अब संजना ने हाल ही में एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिस पर एक ट्रोलर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करने लगा. लेकिन संजना (Sanjana Ganesan) ने ऐसा मुंह तोड़ जवाब दिया कि सब हैरान रह गए.

Sanjana Ganesan ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब

Sanjana Ganeshan

दरअसल, जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हैं. संजना ने तस्वीर साझा करते हुए उसके केप्शन में लिखा,

"एडिलेड में इस समय मौसम बी-ई-ए-यूटीफुल है!"

ऐसे में एक इंस्टाग्राम यूज़र ने संजना गणेशन की पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. यूज़र ने संजना का मज़ाक बनाना चाहा. यूज़र ने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा,

"मैम इतनी खूबसूरत भी नहीं हो लेकिन बुमराह को कैसे पटा लिया."

"खुद जो चप्पल जैसी शकल लेकर घूम रहे हो"

Sanjana Ganesan

टीवी होस्ट संजना गणेशन ने सोशल मीडिया यूज़र को उन्हें ट्रोल करने पर मुंह तोड़ जवाब दिया. संजना ने ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा कि,

"खुद जो चप्पल जैसी शकल लेकर घूम रहे हो उसका क्या?"

Sanjana Ganesan-chat with social media user

जसप्रीत बुमराह की पत्नी (Sanjana Ganesan) का यह रूप किसी ने नहीं देखा था. ऐसे में अब पोस्ट की कॉमेंट बॉक्स में हुई इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा बात करें जसप्रीत बुमराह की तो वह कमर में चोट के चलते चोटिल चल रहे हैं. उन्हें इस इंजरी की वजह से विश्वकप भी छोड़ना पड़ा. हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि बुमराह साल 2023 में फरवरी-मार्च के दौरान होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो सकते हैं

Tagged:

social media jasprit bumrah Sanjana Ganesan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.