पिता शोएब की तीसरी शादी से बेटे की हालत हुई खराब, अब डर के मारे सानिया को आना पड़ा भारत
Published - 26 Jan 2024, 11:44 AM

Table of Contents
Sania Mirza:पूर्व भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. वह अपने पति शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. पूर्व टेनिस स्टार और उनके पाकिस्तानी क्रिकेटर पति शोएब मलिक अलग हो गए हैं. सानिया इस्लाम की खुली परंपरा के तहत अपने पति से अलग हो गई हैं। इस बात की पुष्टि सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने की. मलिक की तीसरी शादी के बाद उनके बेटे इजहान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक वह काफी परेशान हैं और उनकी हालत इतनी खराब है कि भारत लौट आए हैं. आइए आपको बताए क्या मामला...
Sania Mirza की बेटे इजहान मानसिक रूप से परेशान
दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के अलग होने की खबर के बाद अभी तक इस मामले पर किसी ने भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया या कहीं और अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सानिया और शोएब का बेटा इजहान अपने पिता की तीसरी शादी के कारण मानसिक रूप से परेशान है. मलिक की तीसरी शादी के कारण स्कूल में अन्य बच्चे उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस बात का खुलासा पाकिस्तान के न्यूज चैनल समा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार नई हनीफ ने किया है.
बेटे इज़हान ने स्कूल जाना कर दिया है बंद
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sania-Mirza-2.jpg)
नई हनीफ के मुताबिक, सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बेटे इजहान ने शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि स्कूल में दूसरे बच्चे उन्हें पिता शोएब मलिक की तीसरी शादी को लेकर चिढ़ाते हैं. हनीफ के मुताबिक सानिया ने खुद उन्हें फोन पर ये सब बताया था.
सानिया मिर्जा ने खुद किया चौंका देने वाला खुलासा
नई हनीफ ने बताया कि उनकी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि,
"शोएब मलिक की तीसरी शादी का उनके 5 साल के बेटे इजहान पर बुरा असर पड़ा है, बेटे ने स्कूल जाना बंद कर दिया है, उसके साथी बच्चे स्कूल जाते हैं . वे उससे उसके पिता की तीसरी शादी के बारे में पूछ रहे थे और उसे उसकी तीसरी मां की फोटो दिखाते हुए कह रहे थे कि अब तुम्हारी दूसरी, दूसरी मां. इजहान मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया था कि सानिया को उसे भारत लाना पड़ा, क्योंकि वह अब दुबई में नहीं रहना चाहता था."
Sania Mirza और शोएब मलिक हो गए हैं अलग
गौरतलब है कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की शादी 2010 में हुई थी। दोनों का इजहान नाम का एक बेटा है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था. हालांकि, अब मलिक और सानिया एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. मालूम हो कि पिछले साल से ही दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आ रही थीं. लेकिन उस समय ये अफ़वाह बताई गई . पर पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने इन अफवाहों को सच साबित कर दिया और तीसरी बार शादी कर ली. आपको बता दें कि शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है. यह मालिक की तीसरी शादी है.
ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची
Tagged:
Pakistan Cricket Team sania mirza shoaib malik