सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक की रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, अपने पति को दी अहम सलाह

author-image
Rahil Sayed
New Update
इन 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर दिल हार बैठीं भारतीय हसीनाएं, एक ने तो शादी के बाद अपनाया इस्लाम धर्म

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने भारत के लिए टेनिस में खूब नाम कमाया है. उनका टेनिस करियर बहुत ही लाजवाब रहा है. सानिया की शादी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ज़बरदस्त बल्लेबाज़ शोएब मलिक से हो रखी है. दोनों एथलीट अक्सर एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में शोएब ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है और उनका अभी भी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है. मलिक पाकिस्तान के लिए 1999 से क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं. ऐसे में उनके रिटायरमेंट को लेकर उनकी पत्नी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने बड़ा बयान दिया है.

Sania Mirza ने मलिक के रिटायरमेंट पर दिया बयान

Sania Mirza- Shoaib Malik

इंडिया की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने अपने पति शोएब मलिक के क्रिकेट से संयास लेने के संबंध में कहा है कि वे अब भी काफी फिट हैं, वह अब भी उसी अंदाज़ से बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वह कुछ साल और पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,

“शोएब असाधारण हैं और बहुत धन्य हैं। वह वास्तव में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खुद पर कड़ी मेहनत करता है। वह एक स्वस्थ जीवन शैली का एक बहुत अच्छा उदाहरण है। वह मेरी राय में निश्चित रूप से कर सकते हैं और मैंने उनसे यह कहा है कि यदि आप मानसिक रूप से दबाव ले सकते हैं, तो दो साल और खेलें."

शोएब मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कई साल मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी की है. बल्लेबाज़ी के साथ-साथ शोएब ने गेंदबाज़ी भी कमाल की है. वे एक राइट आर्म ऑफ़ स्पिनर हैं, और पाकिस्तान के लिए अक्सर गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देते हैं. टीम को कई बार शोएब ने बहूमूल्य विकेट भी झटकाकर दी है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक और कब तक आगे क्रिकेट खेलने वाले हैं.

पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक का प्रदर्शन

Shoaib Malik

पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में से एक शोएब मलिक ने अपने करियर में खूब क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने मुल्क को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया है. आपको बता दें कि, शोएब ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 35.1 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 1898 रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 8 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़े हैं, इसके अलावा उनका बेस्ट बैटिंग स्कोर टेस्ट करियर में 245 है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 32 विकेट चटकाए हैं और उनका सर्वाधिक प्रदर्शन 4/33 है.

एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो, शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 287 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 34.5 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 7534 रन जड़े हैं. 44 अर्धशतक और 09 शतक शोएब ने अपने पूरे वनडे करियर में लगाए हैं और इनका सर्वाधिक बैटिंग प्रदर्शन वनडे में 143 है. गेंदबाज़ी करते हुए शोएब ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 158 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/19 है.

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी T20 की बात करें तो, शोएब मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 124 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 125.6 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2435 रन जड़े हैं. हालांकि पाकिस्तान की ओर से उन्होंने T20 में एक भी शतक नहीं जड़ा. उन्होंने 9 बार 50 का आंकड़ा अपने T20 करियर में पार किया है. ऐसे में उनका सर्वाधिक प्रदर्शन इस फॉर्मेट में 75 रन है.
वहीं गेंदबाज़ी में शोएब ने T20I में 7.10 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए कुल 28 विकेट ली हैं, इनका बेस्ट बॉलिंग फिगर पाकिस्तान के लिए खेलते हुए इस फॉर्मेट में 2/7 है.

Pakistan Cricket Team sania mirza shoaib malik