भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अचानक से पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौका कर रख दिया. उन्होंने अपनी संन्यास के पीछे अपनी बढ़ती उम्र का कारण बताया है. सानिया टेनिस की दुनिया की काफी लोकप्रिय खिलाड़ी है. भारत के हैदराबाद शहर से ताल्लुक रखने वाली सानिया टेनिस की दुनिया में काफी दिग्गज खिलाड़ी मानी जाती हैं. वो ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
हार के बाद सानिया मिर्जा ने की संन्यास की घोषणा
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में वुमन्स डबल्स में हिस्सा ले रही हैं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) साल के पहले ग्रैंड स्लैम के वुमेन्स डबल्स में यूक्रेन की नादिया किचनोक के साथ जोड़ी बनाकर उतरी थीं. हालांकि, उन्हें पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
एक घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में सानिया और नादिया की जोड़ी को स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने 4-6, 6-7(5) से हराया. जिसके बाद सानिया ने टेनिस से अपने संन्यास की घोषणा कर दी.
मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है: सानिया मिर्जा
भारतीय महिला टेनिस को ऊंचाइयों पर ले जाने वालीं सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने बुधवार यानी 19 जनवरी 2022 को अपने संन्यास की योजना का ऐलान किया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में मिली हार के बाद सानिया ने कहा कि, वो इस सीजन के बाद टेनिस से संन्यास ले लेगी. उन्होंने संन्यास के पीछे के कई कारण बताए. उन्होंने कहा,
मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मैं इसे सप्ताह दर सप्ताह ले रही हूं. यकीन नहीं है कि मैं पूरा सीजन खेल पाऊंगी, लेकिन मैं इसे पूरा खेलना चाहती हूं. मै अब चोट से जल्दी रिकवर नहीं कर पा रही हूँ, क्यूंकि अब मेरी उम्र काफी ज्यादा हो गयी है. मैं अपने 3 साल के बेटे को साथ लेकर इतनी यात्रा कर रही हूं. मैं उसको भी जोखिम में डाल रही हूं. यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे ध्यान में रखना है. मुझे लगता है कि मेरा शरीर खराब हो रहा है.
आपको बता दे कि, सानिया ने पाकिस्तानी इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर शोएब मालिक (Shoaib Malik) के साथ साथ शादी की है. जिनके साथ उनका एक प्यारा सा बेटा इजहान मिर्जा मलिक (Izhan Mirza Malik) है.
काफी शानदार रहा है करियर
सानिया (Sania Mirza) के संन्यास की खबर की पुष्टि उनके पिता और कोच इमरान मिर्जा (Imran Mirza) ने भी ईएसपीएन से बातचीत के दौरान कर दी है. सानिया ने अपने करियर में कुल 6 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
इसमें 3 मिक्स्ड डबल्स और 3 वुमन्स डबल्स कैटेगरी में जीते हैं. उन्होंने वुमन्स डबल्स में 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन और 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था. इससे पहले वह 2011 फ्रेंच ओपन का फाइनल खेली थीं. वहीं, मिक्स्ड डबल्स में 2009 में विम्बलडन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था.