सानिया मिर्जा का नम्बर लेने के लिए ऐसे काम करने लगे थे शोयब मलिक, शादी के पहले ही रहने लगे थे सानिया के घर, टूटने वाली थी शादी

Published - 04 Feb 2018, 04:15 PM

खिलाड़ी

पाकिस्तानी ऑल राउंडर व सानिया मिर्चा के पति शोएब मलिक आज अपना 37 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। शोएब पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने वाले शोएब मलिक ने लव लाइफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन टेनिस फेम सानिया मिर्जा से 12 अप्रैल 2010 में निकाह कर लिया। लेकिन इनके लव लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है। दोनों ने बेहद ही गुपचुप अंदाज में अपनी लव स्टोरी को परवान चढ़ाया। लेकिन आज शादी के आठ साल बाद आज जानतें हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में...

सानिया मिर्जा ने जुलाई 2016 में प्रकाशित अपनी पुस्तक 'ऐस एगेंस्ट ओड्स' में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई रहस्य साझा किए है। उन्हीं में सबसे महत्वपूर्ण उनकी लव लाइफ के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

ऑस्ट्रेलियाई में एक होटल में हुई पहली मुलाकात

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। ये वाकया है साल 2010 का। किताब के अनुसार सानिया मिर्जा अपने पिता और ट्रेनर के साथ एक होटल गई थी,वहीं पर उनकी मुलाकात शोएब से हुई। उसके बाद दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि इससे पहले भी दोनों की मुलाकात दिल्ली के एक जिम में हुई थी।

शोएब की सादगी ने किया आकर्षित

सानिया मिर्जा को शोएब मलिक की सादगी ने काफी आकर्षित किया था। शोएब ऑस्ट्रेलिया में अपने दोस्तों के साथ सानिया के कई मैचों में स्टेडियम में भी मौजूद रहे । इसके बाद दोनों में और नजदीकियां बढ़ने लगी और कई शहरों में मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। मुलाकात के दो महीने बाद शोएब मलिक ने सीधे सानिया को शादी का प्रस्ताव दे दिया ।

सानिया के दीवाने थे शोएब

किताब के अनुसार शोएब मलिक सानिया के दीवाने थे। सानिया से मिलने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट के कई चक्कर भी लगाए। लेकिन एक दिन उनके दोस्त का फोन आया कि सानिया यहां पर खाना खा रही है। हालांकि दोस्त को शोएब ने पहले ही खाना के लिए माना कर दिया था,लेकिन सानिया का नाम सुनते ही शोएब सीधे रेस्टोरेंट भागते चले गए। ये सब शोएब ने सानिया का नंबर लेने के लिए किया।

प्यार में सानिया को झेलनी पड़ी मुसीबतें

सानिया मिर्जा को अपने प्यार पाने में काफी मुसीबते झेलनी पड़ी। क्योंकि शोएब के पाकिस्तानी मूल के होने के चलते देश में एक अलग किस्म का माहौल उनको लेकर बन गया था। यहां तक मीडिया के सवालों से बचने के लिए सानिया को कमरे में दिनभर बंद रहना पड़ता था। कहीं आने जाने के लिए सानिया को पिछला दरवाजा यूज करना पड़ता था।

किताब के मुताबिक शोएब मलिक शादी के पहले ही सानिया के घर में रहने लगे थे। शोएब की सानिया के घर में एंट्री किचन से हुई थी। हालांकि बाद में कई उलेमाओं द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा। इसके बाद शादी टूटने की कगार पर आ गई थी, लेकिन शोएब के जिद के आगे कुछ नहीं चला और 12 अप्रैल 2010 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Tagged:

शोएब मलिक सानिया मिर्जा