VIDEO: संदीप शर्मा बने 'सुपरमैन', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपक ली गेंद, कैच देख सिर पीटते रह गए गुरबाज

Published - 11 May 2023, 03:43 PM

VIDEO: संदीप शर्मा बने 'सुपरमैन', हवा में 5 सेकंड तक उड़कर लपक ली गेंद, कैच देख सिर पीटते रह गए गुरबा...

संदीप शर्मा: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबा टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही।

टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतरीन कैच का शिकार हुए। वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज के कैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फिल्डर संदीप शर्मा ने हवा में लगभग 5 सैकेंड तक डाइव मारकर गुरबाज का अविश्वसनीय कैच लपका।

संदीप शर्मा ने पकड़ा गुरबाज का हैरतअंगेज कैच

दरअसल, पारी का 5वा ओवर चल रहा था। गेंद की कमान बाये हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेन्ट बोल्ट के हाथ में थी। इसी बीच स्ट्राइक पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली ही गेंद पर गुरबाज ने कवर के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, यह गेंद 30 गज के दायरे को पार नहीं कर सकी।

संदीप शर्मा एक लंबी दौड़ लगाकर वहां पहुंचे और उन्होंने इस अविश्वसनीय कैच को लपका। उन्हें इस कैच को लपकने के लिए हवा में लगभग 5 सैकेंड तक डाइव मारकर कूदते हुए देखा गया। उन्होंने हवा में उछलकर इस बेहतरीन कैच को लपका। उनके इस कैच ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा कर रख दी है। इससे पहले भी उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव का कुछ इसी प्रकार का लाजवाब कैच लपकते हुए देखा गया था।

संदीप शर्मा की कमाल की फिल्डिंग और गेंदबाजी

संदीप शर्मा इस सीजन में राजस्थान के स्टार गेंदबाज बनकर ऊभरे है। उन्होंने इस पूरे सीजन में अपनी कमाल की गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को जमकर परेशान किया। वहीं इस सीजन में वह अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी जबरदस्त फिल्डिंग से भी टीम की जीत में योगदान दे रहे है। उन्होंने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले है। जिसमें उन्होंने 37 की औसत से कुल 8 विकेट चटकाए है। वहीं उन्होंने सीएसके के धुरंधर मैच फिनिशर बल्लेबाज एमएस धोनी के जबड़े से जीत छीनने का काम भी किया है।

Tagged:

IPL 2023 Sandeep Sharma KKR vs RR संदीप शर्मा