"आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया", 7 बार विराट को शिकार बना चुके संदीप शर्मा का छलका दर्द, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड के बाद फ्रेंचाइजियों पर कसा तंज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों किया", 7 बार विराट को शिकार बना चुके संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का छलका दर्द, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड के बाद फ्रेंचाइजियों पर कसा तंज

IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए मिनी नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. जिन्हें पंजाब ने 18. 5 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ में खरीदा. एक तरफ जहां विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया तो वहीं दूसरी तरफ कई भारतीय खिलाड़ियों को खरीददार तक नहीं मिला. इसमें एक नाम संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का भी शामिल रहा. जिन्होंने अनसोल्ड होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sandeep Sharma का अनसोल्ड होने के बाद छलका दर्द

Sandeep Sharma

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब किग्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए मिनी नीलामी में नहीं खरीदे जाने पर संदीप हैरान है. अनसोल्ड रहन के बाद उनकी पहली बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने क्रिकेट की एक वेबसाइट (क्रिकेट. कॉम) को दिए इंटरव्यू में कहा,

''मैं हैरान और निराश हूं, मुझे नहीं पता कि मैं क्यों अनसोल्ड रहा. मैं जिस भी टीम के लिए खेला मैंने अच्छा किया और वास्तव में मुझे लगा कि कोई टीम मेरे लिए बोली लगाएगी. सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. यह भी नहीं पता कि कहां चूक हुई है.

घरेलू क्रिकेट में मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं. रणजी ट्रॉफी के आखिरी दौर में मैंने सात विकेट लिए थे. मैंने सैयद मुश्ताक अली में बहुत अच्छा किया. मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं कि आखिर मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है कि मुझे किसी ने नहीं खरीदा.''

संदीप शर्मा का कुछ ऐसा रहा IPL करियर

Sandeep Sharma Sandeep Sharma

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) एक तेज गेंदबाज है. अगर आईपीएल में संदीप के करियर की बात करें तो वह ज्यादा प्रभाव नहीं दिया पाए हैं. भले ही उन्हों ने अपने प्रदर्शन खुद तारीफ की हो. आंकड़े बता हैं कि उनका औसतन प्रदर्शन रहा. जिसकी वजह से उन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने रूची नहीं दिखाई.

संदीप शर्मा ने IPL करियर में 104 मैचों में 114 विकेट झटके हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है. बता दें कि संदीप शर्मा हर सीजन में 12+ विकेट लेने वाले आईपीएल इतिहास के एकमात्र गेंदबाज हैं और वह अभी भी विराट कोहली (Virat Kohli) को 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं.

यह भी पढ़े: “कोई धड़कन चेक करता तो मीटर फट जाता”, लंबे अरसे बाद सरफराज अहमद ने शतक जड़ने के बाद किया खुलासा, बताई अपनी हालत

Virat Kohli Sandeep Sharma IPL 2023