संदीप शर्मा ने IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले गर्लफ्रेंड के साथ लिए शादी के सात फेरे, फ्रेंचाइजी ने खास अंदाज में दी बधाई

Published - 20 Aug 2021, 04:13 PM

Sandeep sharma marry

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep sharma) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले ही फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स यूएई पहुंच भी चुकी हैं. पहले सत्र में इस सीजन के 29 मैच खेले गए थे. जबकि 31 मैच अभी बाकी हैं. जिनकी शुरूआत 19 सितंबर से होगी. लेकिन, क्या है इस खिलाड़ी को लेकर नई खुशखबरी, इसके बारे में जानने के लिए पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.

शादी के बंधन में बंधा यह खिलाड़ी

Sandeep sharma

दरअसल हैदराबाद का यह खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गया है. इसकी जानकारी हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने तस्वीर साझा करते हुए दी है. कुछ ही दिन बाद संदीप शर्मा (Sandeep sharma get married) को टीम के साथ आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई रवाना होना है. लेकिन, उससे पहले उन्होंने अपनी जिंदगी की एक नई पारी की भी शुरूआत कर ली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने संदीप शर्मा को शादी की ढेर सारी बधाईयां देते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि,

'एक खास एडिशन एसआरएच फैमिली में. बधाई हो मिस्टर और मिसेज शर्मा. चीयर एक लाइफ लॉन्ग पार्टनरशिप के लिए.'

हैदराबाद का यह खिलाड़ी काफी वक्त से ताशा को डेट कर रहा था. आईपीएल में भी दोनों एक साथ कई बार दिखाई दिए थे. यहां तक कि अक्सर सोशल मीडिया पर वो गर्लफ्रेंड ताशा के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे. ताशा सात्विक बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वह पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं.

ऐसा रहा खिलाड़ी का क्रिकेट करियर

इसके अलावा ताशा ब्लॉगिंग भी करती हैं और खुद को Entrepreneur बताती हैं. दोनों ने तीन साल पहले सगाई की थी. बात करें हैदराबाद के इस खिलाड़ी की तो साल 2018 में वो इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. इसके बाद से ही वह इस टीम के साथ लगातार बने हुए हैं. उन्हें हैदराबाद ने 3 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 95 मैच खेले हैं और 110 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 8 से नीचे का ही रहा है.

हालांकि आईपीएल 2021 के पहले चरण में वो अपनी लय में नजर नहीं आए थे. उन्हें 3 मैच में खेलने का मौका दिया गया और वो सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए थे. इसके अलावा संदीप शर्मा (Sandeep sharma) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें को उन्होंने भारत के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था. इस दौरान भारतीय टीम ने उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी-20 मैच में खेलने का मौका दिया था. इन 2 मैच में उनके हाथ सिर्फ 2 विकेट लगे थे.

इस साल कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे संदीप

लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और मंगेतर ताशा सात्विक (Tasha Sathwik) के साथ शादी के सात फेरे लेने वाले संदीप शर्मा (Sandeep sharma) अपने खराब प्रदर्शन की वजह से दोबारा कभी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके. उन्होंने कुल 44 फर्स्ट क्लास और 49 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं. जिसमें 200 से ज्यादा विकेट झटके हैं. इस साल टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम 7 मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी.

Tagged:

आईपीएल 2021 सनराइजर्स हैदराबाद संदीप शर्मा