Jasprit Bumrah की जगह खाएगा ये 31 साल का खूंखार गेंदबाज, मिनटो में पलट देता है मैच, बड़े-बड़े खिलाड़ी मान चुके हैं लोहा
Jasprit Bumrah की जगह खाएगा ये 31 साल का खूंखार गेंदबाज, मिनटो में पलट देता है मैच, बड़े-बड़े खिलाड़ी मान चुके हैं लोहा

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का नाम दुनिया के श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. फॉर्मेट कोई भी हो, स्तर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर लीग क्रिकेट. बुमराह की आग उगलती यॉर्कर का जवाब कहीं भी किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है. मैच के दौरान हर घटते ओवर के साथ बुमराह खतरनाक होते जाते हैं.

डेथ ओवर्स में उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेशक खराब रहा लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन उनके स्तर के अनुरुप ही रहा. इस तेज गेंदबाज ने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए. लेकिन एक और ऐसा गेंदबाज है जो लगातार अपने प्रदर्शन से जसप्रीत को टक्कर देता है.

Jasprit Bumrah को देता है टक्कर

  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टक्कर देना बेहद मुश्किल है लेकिन भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी स्किल के दम पर उन्हें कड़ी टक्कर देते हैं. ऐसे ही एक गेंदबाज हैं संदीप शर्मा (Sandeep Sharma).
  • संदीप के पास स्लोअर गेंद है तो यॉर्कर भी है. स्विंग है तो खतरनाक बाउंसर भी है. डेथ ओवर्स में शर्मा खतरनाक साबित होते हैं.
  • गेंदबाजी में मिश्रण की वजह से वे सिर्फ बल्लेबाजी को लिए ही मुश्किल नहीं खड़ी करते बल्कि ये भी बताते हैं कि अगर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला होता तो वे बुमराह के खतरनाक जोडीदार बन सकते थे.

बड़े मैचों के खिलाड़ी

  • आईपीएल में संदीप (Sandeep Sharma) लंबे समय से खेल रहे हैं और कई टीमों के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वे एक अंडररेटेड गेंदबाज हैं.
  • सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में कभी भी पर्याप्त मौका नहीं मिला. इसके बावजूद हर साल आईपीएल में और खासकर बड़े मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है.
  • आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में आरआर को बेशक एसआरएच से हार का सामना करना पड़ा लेकिन संदीप ने शानदार स्पेल फेंका.
  • उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देते हुए ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन से बड़े बल्लेबाजों को आउट किया.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान नहीं चाहते गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेडकोच, KKR से जुड़े रहने के लिए दिया ये खास ऑफर

करियर पर एक नजर

  • संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को अंतराष्ट्रीय स्तर पर न के बराबर मौके मिले हैं. शर्मा ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 2 टी 20 मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें कभी मौका नहीं मिला.
  • आईपीएल में वे लगातार खेलते हुए दिखाई देते हैं. 2013 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले संदीप लीग में अबतक 126 मैचों में 137 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 13 विकेट उनके नाम रहे हैं.
  • वे सिर्फ 31 साल के हैं. अभी उनके पास लगभग 5 साल की क्रिकेट बची है. अगर भारतीय टीम मे किसी भी फॉर्मेट में उन्हें मौका दिया जाता है तो वे आईपीएल की सफलता को दोहरा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- KKR vs SRH में कौन जीतेगा IPL 2024 का फाइनल, केविन पीटरसन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी