VIDEO: धोनी के आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगाने के पीछे था मलिंगा का हाथ, संदीप शर्मा ने खुद किया खुलासा

Published - 13 Apr 2023, 02:06 PM

VIDEO: MS Dhoni के आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगाने के पीछे था मलिंगा का हाथ, संदीप शर्मा ने खुद किया...

IPL 2023: राजस्थान और चेन्नई के बीच 12 अप्रैल को खेला गया रोमांचक मैच आखिरी गेंद पर राजस्थान की तरफ मुड़ गया. राजस्थान ने इस मैच को 3 रन से जीता. इस मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में आए हैं संदीप शर्मा (Sandeep Sharma). राजस्थान पर जीत के लिए चेन्नई को आखिरी गेंद पर एक छक्के की जरुरत थी लेकिन संदीप शर्मा धोनी को एक ऐसा यार्कर मारा की वे सिर्फ 1 रन बना सके और राजस्थान मैच 3 रन से जीत गई. इस जीत के बाद संदीप (Sandeep Sharma) के यॉर्कर पर काफी चर्चा हो रही है. इसपर संदीप शर्मा ने भी बयान दिया है.

संदीप ने मलिंगा को दिया श्रेय

आखिरी गेंद यॉर्कर फेंक धोनी जैसे बल्लेबाज को फंसाने वाले संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने उस यॉर्कर का श्रेय राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को दिया है. IPL के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर वीडियो में संदीप शर्मा ने कहा, 'मैं लसिथ मलिंगा के साथ काम कर रहा हूँ जो आखिरी ओवरों में अपने यॉर्कर के लिए जाने जाते थे और यॉर्कर से विपक्षी बल्लेबाजों की उंगली तोड़ने का दम रखते थे. मैं इस यॉर्कर का श्रेय मलिंगा को दूंगा.'

दूसरा कोई नहीं मार पाता

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के उस ओवर में धोनी कुछ बड़े शॉट भी लगाए थे. इस पर संदीप शर्मा ने कहा, अगर माही भाई की जगह कोई और बल्लेबाज होता तो वो पिछली गेंदों पर भी शॉट नहीं लगा पाता. मैंने आखिरी गेंद सही दिशा में डाली और वो काम कर गई तथा हम मैच जीत गए. सही दिशा हमेशा सही परिणाम देती है.

अनसोल्ड रहे थे संदीप

राजस्थान को मैच जीता कर चर्चा में आए संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) IPL 2023 के पूर्व हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. राजस्थान ने उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अपनी टीम में शामिल किया. IPL का लंबा अनुभव रखने वाले शर्मा ने आखिरकार अपनी उपयोगित साबित कर दी. बता दें कि राजस्थान से पहले पंजाब और हैदराबाद के लिए खेल चुके संदीप ने IPL में 106 मैचों में 116 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- हार-जीत से परे है माही की मास्टर क्लास, धोनी ने मैच के बाद राजस्थान के खिलाड़ी को दिए छक्के लगाने के टिप्स, दिल जीत लेगा यह VIDEO

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 Sandeep Sharma CSK vs RR lasith malinga