VIDEO: जायसवाल ने टपकाया केएल राहुल का लड्डू-सा कैच, तो गुस्से में आकर संदीप शर्मा ने कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो

Published - 19 Apr 2023, 03:07 PM

VIDEO: जायसवाल ने टपकाया केएल राहुल का लड्डू-सा कैच, तो गुस्से में आकर संदीप शर्मा ने कर दी ऐसी हरकत...

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। जिसमें केएल राहुल ने एक बार फिर धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी का आगाज किया। जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी की। लेकिन राहुल टीम को आक्रमक शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें। इसी बीच उन्हें संदीप शर्मा की गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों जीवनदान मिला। वहीं, उनका कैच ड्रॉप होते ही गेंदबाज़ संदीप काफ़ी भड़के हुए नजर आए।

केएल राहुल की कैच ड्राप करने पर संदीप का फूटा गुस्सा

KL rahul

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में एलएसजी के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब हुए। धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने अपनी पारी का आगाज किया। जिसके बाद उन्होंने 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। आरआर की खराब फील्डिंग के चलते अपनी इस पारी में उन्हें खूब जीवनदान मिले। इसी बीच सुपर जायंट्स की इनिंग के चौथे ओवर में भी यशस्वी जायसवाल के हाथों मौका मिला।

दरअसल, हुआ यूं कि 3.1 ओवर में गेंदबाज़ी के लिए संदीप शर्मा आए। उनके द्वारा ऊपर डाली गई गेंद पर राहुल ने कवर की ओर शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वहां पर मौजूद फील्डर इस कैच को लपकने में नाकामयाब हुए। क्योंकि वह जैसे ही गेंद पकड़ने के लिए आगे दौड़े तो वो उनके हाथ से लगकर जमीन पर गिर गई। उनके कैच ड्रॉप करते हुए संदीप का गुस्सा भड़क उठा और वह जायसवाल ओर झलाते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 32 चौके- 13 छक्के, हर ओवर में पलटा मैच, अर्जुन ने आखिरी विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को दिलाई तीसरी रोमांचक जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

केएल राहुल को मिला जीवनदान

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1648693674795057154?s=20