वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं मिलने पर संदीप शर्मा का आया रिएक्शन, ऐसा बयान देकर BCCI को दिखाया आईना

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं मिलने पर संदीप शर्मा का आया रिएक्शन, ऐसा बयान देकर BCCI को दिखाया आईना

Sandeep Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान कर दिया गया है. मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से विश्व कप से पहले से ही बाहर हैं. मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में निराशाजनक रहा है. ऐसे में माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए बतौर तेज गेंद संदीप शर्मा को मौका दिया जा सकता है.

संदीप (Sandeep Sharma) न सिर्फ इस सीजन में बल्कि आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन संदीप को जगह नहीं मिली है. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) टीम में जगह नहीं मिलने के बाद संदीप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘उसकी जिंदगी बर्बाद मत करो…’, मोहम्मद कैफ ने LSG के सामने जोड़े हाथ-पैर, लगाई ये बड़ी गुहार, बयान का VIDEO वायरल

Sandeep Sharma का इशारा किस तरफ

  • अच्छे प्रदर्शन के बावजूद विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम स्कवॉड में जगह न मिलने से निराश संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात कही है.
  • संदीप ने लिखा है कि, "आप सिर्फ एक चीज पर नियंत्रण रख सकते हैं वो है आपका कठिन परिश्रम और कभी हार न मानने की सोच."
  • ये पोस्ट इस बात की तरफ इशारा करती है कि टीम में जगह न मिलने से संदीप निराश हैं. लेकिन वे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपना मेहनत जारी रखेंगे.

9 साल पहले किया था डेब्यू

  • संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने 9 साल पहले 1025 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. 2 मैच में वे एक विकेट ले पाए. उस सीरीजके बाद उन्हें टीम इंडिया में फिर कभी जगह नहीं दी गई.
  • आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई जबकि उनसे बाद आए मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान को काफी मौके मिले हैं.
  • सिराज, अर्शदीप विश्व कप टीम में शामिल हैं जबकि आवेश रिजर्व हैं. संदीप शर्मा कहीं नहीं हैं.

IPL करियर पर नजर

  • IPL करियर में 120 मैचों में 132 विकेट ले चुके इस गेंदबाज के IPL 2024 में प्रदर्शन की बात करें तो वे 4 मैचों में वे 8 विकेट ले चुके हैं.
  • उनकी इकोनॉमी भी 7.13 रही है. इसके बावजूद उन्हें विश्व कप टीम में नहीं चुना गया.
  • बता दें कि इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 रन देकर उन्होंने 5 विकेट लिए थे. ये उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड का ऐलान होते ही डूबा इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब भारत के लिए नहीं खेलेंगे क्रिकेट, चयनकर्ता ने किया कंफर्म!

bcci indian cricket team Sandeep Sharma T20 World Cup 2024