मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयलस के बीच आईपीएल 2023 का मैच नंबर 42 वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं. एक तरफ टीम डेविड ने तीन गेंद में तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया तो वहीं दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ी संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)ने भी एक शानदार कैच लपकर सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत कर दिया. हालांकि संदीप शर्मा के इस अद्भुत कैच के बावजूद मुंबई ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.
आईपीएल इतिहास का बेस्ट कैच
दरअसल सूर्यकुमार यादव इस मैच में काफी खतरनाक दिख रहे थे. लेकिन संदीप शर्मा ने शॉट फाइनलेग पर पीछे की ओर भागते हुए एक शानादार कैच को अपने नाम कर लिया और सूर्या की पारी का अंत हो गया. गौरतलब है कि आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल संदीप के इस कैच की वीडियो को पोस्ट किया. हालांकि फैंस ये दावा कर रहे हैं कि संदीप का यह कैच आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा कैच है.
WHAT. A. CATCH! 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Spectacular effort from Sandeep Sharma to get the wicket of Suryakumar Yadav 👏🏻👏🏻#MI need 43 off 18.
Follow the match ▶️ https://t.co/trgeZNGiRY #IPL1000 | #TATAIPL | #MIvRR pic.twitter.com/0PVyi5z7SB
हर्षा भोगले ने बताया सीज़न का बेस्ट कैच
कमेंट्री कर रहे मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने इस कैच को सीज़न का बेस्ट कैच बता दिया. उन्होंने कहा "यह सीज़न का सबसे बेस्ट कैच रहा है. इस तरह के कैच पकड़ना आसान नहीं होता" क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ साथ फैंस भी सोशल मीडिया पर कैच की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक क्रिकेट फैंस ने तो इसे आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट कैच बता दिया. हालांकि संदीप का यह कैच राजस्थान के काम नहीं आ सका और उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.
Sandeep Sharma, running back, covered 19 meters and took a crazy catch to dismiss Sky 🔥. pic.twitter.com/tA7aKvcfYV
— Bhawana (@cricbhawana) April 30, 2023
टीम डेविड ने पलट दिया पासा
सूर्या के आउट होने के बाद, एक समय मैच मुंबई इंडियंस की हाथ से निकलता दिखाई दे रहा था. लेकिन टीम डेविड की आतिशी पारी ने मैच का पासा ही पलट दिया. टीम डेविड ने लगातार तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया. डेविड ने 29 गेंद में 5 छक्का और 2 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 44 रन बनाए.