VIDEO: 10 सेकंड में संदीप शर्मा ने रच दिया इतिहास, गिरते-पड़ते लपका IPL का सर्वश्रेष्ठ कैच, VIDEO देख हलक में अटक गई करोड़ों की जान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: 10 सेकंड में संदीप शर्मा ने रच दिया इतिहास, गिरते-पड़ते लपका IPL का सर्वश्रेष्ठ कैच, VIDEO देख हलक में अटक गई करोड़ों की जान

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयलस के बीच आईपीएल 2023 का मैच नंबर 42 वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं. एक तरफ टीम डेविड ने तीन गेंद में तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया तो वहीं दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ी संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)ने भी एक शानदार कैच लपकर सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत कर दिया. हालांकि संदीप शर्मा के इस अद्भुत कैच के बावजूद मुंबई ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया.

आईपीएल इतिहास का बेस्ट कैच

publive-image

दरअसल सूर्यकुमार यादव इस मैच में काफी खतरनाक दिख रहे थे. लेकिन संदीप शर्मा ने शॉट फाइनलेग पर पीछे की ओर भागते हुए एक शानादार कैच को अपने नाम कर लिया और सूर्या की पारी का अंत हो गया. गौरतलब है कि आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल संदीप के इस कैच की वीडियो को पोस्ट किया. हालांकि फैंस ये दावा कर रहे हैं कि संदीप का यह कैच आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा कैच है.

हर्षा भोगले ने बताया सीज़न का बेस्ट कैच

publive-image

कमेंट्री कर रहे मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने इस कैच को सीज़न का बेस्ट कैच बता दिया. उन्होंने कहा "यह सीज़न का सबसे बेस्ट कैच रहा है. इस तरह के कैच पकड़ना आसान नहीं होता" क्रिकेट एक्सपर्ट के साथ साथ फैंस भी सोशल मीडिया पर कैच की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक क्रिकेट फैंस ने तो इसे आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट कैच बता दिया. हालांकि संदीप का यह कैच राजस्थान के काम नहीं आ सका और उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.

टीम डेविड ने पलट दिया पासा

publive-image

सूर्या के आउट होने के बाद, एक समय मैच मुंबई इंडियंस की हाथ से निकलता दिखाई दे रहा था. लेकिन टीम डेविड की आतिशी पारी ने मैच का पासा ही पलट दिया. टीम डेविड ने लगातार तीन छक्के मारकर मैच को मुंबई की झोली में डाल दिया. डेविड ने 29 गेंद में 5 छक्का और 2 चौके की मदद से 45 रन की पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली. कैमरून ग्रीन ने 26 गेंद में 44 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: 3 गेंद पर 3 छक्के… रोहित शर्मा ने फिक्सिंग कर राजस्थान के खिलाफ दर्ज की जीत, अंपायर के आवाज उठाने पर बंद कराया मुंह

Sandeep Sharma MI vs RR IPL 2023 Surykumar Yadav