29 की उम्र में डूबने से बचाया करियर, अब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा यह तूफ़ानी गेंदबाज! वर्ल्ड कप के लिए ठोका दावा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
29 की उम्र में डूबने से बचाया अपना करियर, अब World Cup 2023 के लिए इस तूफ़ानी गेंदबाज ने ठोका दावा

World Cup 2023: आने वाले विश्व कप की मेज़बानी भारत कर रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा दावेदार टीम इंडिया को ही माना जा रहा है. टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर कई कायासों का दौर भी चल रहा है. इसी बीच भारत का एक घातक गेंदबाज़ आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर विश्व-कप 2023 की टीम के लिए दावा ठोक चुका है. ये गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों के उपर कहर बरपाता हुआ नज़र आर रहा और अपनी घातक गंदबाज़ी से विरधियों पर कहर बन कर टूट रहा है. ऐसें में आने वाले विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर सकती है.

बचा लिया अपना करियर

publive-image

कुछ दिन पहले तक इस गेंदबाज़ का करियर डूबता नज़र आ रहा था लेकिन इसने अपनी कश्ती को डूबने से बचा लिया है और विश्व कप के लिए बड़ा दवा ठोक दिया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के तेज़ गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की. ये तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज़ों की जमकर क्लास लगा रहा है. बता दें कि संदीप शर्मा को इस बार आईपीएल की किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने से मना कर दिया था. प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण राजस्थान से बाहर हो गए थे और इसलिए रॉयल्स ने अपने खेमे में संदीप को शामिल कर लिया

अब मचा रहे हैं कोहराम

publive-image

राजस्थान ने अपने खेमे में शामिल करने के बाद उनपर भरोसा भी दिखाया और उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा भी बनाया. वहीं संदीप शर्मा ने भी अपनी टीम का भरोसा जीता और अब अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचा रहे हैं. संदीप (Sandeep Sharma) ने इस सीज़न 3 मैच खेलते हुए 4 विकेट अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाज़ी की थी और आखिरी ओवर में शानदार ओवर कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

इस मैच में आखिरी गेंद पर सीएसके को पांच रन की दरकार थी और स्ट्राइक पर एमएस धोनी मौजूद थे इसके बाद भी संदीप ने अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया था. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बाद World Cup 2023 के लिए दावा ठोक दिया है.

50 लाख में बने राजस्थान का हिस्सा

publive-image

दरअसल संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) साल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आए थे. इसके बाद उन्हें पंजाब ने रिलीज़ कर दिया और बाद में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने से मना कर दिया. हलांकि राजस्थान ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह उन्हें 50 लाख रुपये खर्च कर अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया. संदीप शर्मा ने 107 आईपीएल मुकाबले में 118 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. भारत के लिए दो टी-20 मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 5 गेंदों में 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को आया टीम इंडिया से बुलावा! खुद बल्लेबाज ने तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

World Cup 2023 IPL 2023