Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और निलंबित कप्तान संदीप लामिछाने इस वक्त सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वजह, यह है कि उनके खिलाफ एक नाबालिग लड़की का रेप करने का मामला दर्ज किया गया था. नेपाल की राजधानी काठमांडू में संदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने खुद पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और खिलाड़ी पर 2 बार रेप करने का इलज़ाम लगाया था. ऐसे में अब लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने खुद को निर्दोष बताते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है.
Sandeep Lamichhane ने खुद को बताया निर्दोष
आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट संघ ने गुरुवार 8 सितंबर को एक नाबालिग लड़की का रेप करने के मामले में अपनी टीम के कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को निलंबित कर दिया. जिसके बाद संदीप ने सोशल मीडिया के ज़रिए शुक्रवार को खुद को निर्दोष बताते हुए सफाई पेश की है.
लामिछाने ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि वह इस मामले में निर्दोष हैं. साथ ही वेस्टइंडीज़ की कैरेबियन प्रीमियर लीग से छुट्टी लेकर जल्द ही अपने देश वापसी लौटेंगे. लामिछाने ने कहा,
''मैं निर्दोष हूं और नेपाल के सम्मानजनक कानूनों में पूर्ण विश्वास रखता हूं. मैंने सीपीएल से छुट्टी लेने और कुछ दिनों के भीतर अपने देश वापस जाने का फैसला किया है. मैं इन सभी निराधार आरोपों का सामना करने के लिए तैयार हूं. निर्दोषों को न्याय मिले और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सही जांच हो. उम्मीद है कि कानून सभी के लिए समान कार्य करेगा."
आईपीएल में अपनी घातक गेंदबाज़ी से बटोरी हैं सुर्खियां
22 वर्षीय संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20 लाख रूपये देकर अपने साथ जोड़ा था. वह पहले ऐसे नेपाली खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.
संदीप एक घातक लेग स्पिनर हैं, जोकि उन्होंने आईपीएल में भी साबित किया है . दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए लामिछाने ने आईपीएल में कुल 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.34 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया की मशहूर T20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज़ की कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं .