Sandeep Lamichhane: लगभग तीन महीने तक रेप के आरोप में जेल की हवा खाने के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे नेपाल के स्पिनर संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) एकबार फिर से क्रिकेट में अपना दबदबा बरकरार रखने को तैयार हैं. नेपाल की टीम फिलहाल यूएई के दौरे पर है जहां संदीप ने अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों का मुंह बंद करना शुरु कर दिया है. अपनी स्पिन के लिए मशहूर संदीप की गुगली बल्लेबाजों को परेशान करने लगी है.
लमिछाने ने बनाया रिकॉर्ड
यूएई के खिलाफ वनडे खेलते हुए संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) ने दुनिया के सबसे बेहतरीन और सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली (Brett Lee) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 22 साल के 22 साल के नेपाल के लेग स्पिनर लमिछाने लगातार 27 वनडे में कम से कम एक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
पहले ये रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम था. ब्रेट ली (Brett Lee) लगातार 26 वनडे में कम से कम एक विकेट झटकाे थे. भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी लगातार 23 वनडे में कम से कम एक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
नेपाल ने यूएई को दी मात
बात मैच की करें तो, नेपाल ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 229 रन बनाए थे. 230 के लक्ष्य का पीछा कर रही यूएई की टीम 187 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह नेपाल ने यूएई पर कम स्कोर वाले इस मैच में 42 रन से बड़ी जीत दर्ज की. संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) ने 10 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया. सोमल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 3-3 विकेट लिए.
16 की औसत से लेते हैं विकेट
अबतक 37 वनडे खेल चुके संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) 16 की औसत विकेट चटकाते हैं. 37 मैचों में संदीप के नाम 87 विकेट दर्ज हैं. 11 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 7 बार 4 और 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. संदीप लमिछाने को क्रिकेट की दुनिया में अगला बेहतरीन स्पिनरों में से एक माना जाता है और उम्मीद की जाती है कि वे नेपाल क्रिकेट को ठीक उसी तरह उपर ले जाएंगे जैसे राशिद खान अफगानिस्तान को ले गए हैं.