Sandeep Lamichhane: नेपाल के करिश्माई स्पिनर संदीप लामिछाने ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. पिछले कुछ समय से विवादों में रहे संदीप ने वनडे क्रिकेट में जो कारनामा किया है उसके बलबूते उन्होंने वनडे क्रिकेट खेले कई महान गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है. संदीप ने ये उपलब्धि ओमान के खिलाफ हासिल की है. आईए बताते है कि संदीप (Sandeep Lamichhane) के नाम वनडे क्रिकेट का कौन सा बड़ा रिक़ॉर्ड दर्ज हो गया है.
सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज
नेपाल के त्रिभुवन यूनिवर्सीटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में ओमान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में संदीप (Sandeep Lamichhane) ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. संदीप वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गति से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. संदीप ने अपने 42 वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की है और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ओमान के खिलाफ नेपाल की स्थिति मजबूत कर दी है.
History in ODI format.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2023
Sandeep Lamichhane becomes the fastest bowler to complete 100 wickets in ODI, he took just 42 matches to achieve this.
One of the Greats in Nepal cricket. pic.twitter.com/UnABG7odUt
राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा
संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में राशिद खान को पीछे छोड़ा है. राशिद खान ने 44 मैच में 100 विकेट लिए थे. अब उनका स्थान इस लिस्ट में दूसरा हो गया है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 52 मैचों में 100 विकेट लिए. चौथे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सकलैन मुश्ताक हैं जिन्होंने ये कारनामा सिर्फ 53 मैचों में किया था. 5 वें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड हैं जिन्होंने 54 मैचों में 100 विकेट लिए थे.
IPL भी खेल चुके हैं लामिछाने
22 साल के संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) IPL में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल चुके हैं. संदीप ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. 2020 तक IPL के साथ साथ दुनियाभर की प्रतिष्ठित टी 20 लीग में संदीप लामिछाने खेलते थे. इसके अलावा संदीप ने नेपाल के लिए 42 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने के अलावा 44 टी 20 मैचों में 85 विकेट झटके हैं.