अश्विन को नंबर-3 पर भेजने के पीछे क्या थी राजस्थान रॉयल्स की सोच? मैच के बाद Sanju Samson ने बताई वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यह राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2022 में दूसरी हार है। फैंस ने राजस्थान रॉयल्स की हार का कारण रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बैटिंग ऑर्डर को बताया। जिसके बाद अब टीम के कप्तान संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपना दिया है। उन्होंने अपने बयान में बताया है कि क्यों उन्होंने अश्विन (Ravichandran Ashwin) को तीसरे नंबर पर भेजा।

संजू ने किया Ravichandran Ashwin के बैटिंग ऑर्डर का खुलासा

Ravichandran Ashwin

गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद फैंस ने इस हार का कारण रविचन्द्र अश्विन के बैटिंग ऑर्डर को बताया। दरअसल इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी। जिसके बाद यह अटकले लगाए गए अगर संजू सैमसन खुद इस नंबर पर जाते तो बात कुछ और होती और राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला नहीं हारती। संजू सैमसन ने बोला,

 "मैं पिछले कुछ वर्षों से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहा था लेकिन टीम के लिए मैं नंबर चार और पांच पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हूं। अश्विन जैसा खिलाड़ी हमें ऐसा करने की अनुमति देता है। देवदत्त पडिक्कल ने पहले तीन मैच नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी की थी। हमने नीलामी के समय से ही तीसरे नंबर पर अश्विन या देवदत्त को बल्लेबाज़ी के लिए भेजने की योजना बनाई थी।"

हार के बाद भी संजू ने दिया बल्लेबाजों को क्रेडिट

Sanju Samson

गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल 2022 में मिली दूसरी हार के बाद संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने भले ही 15-20 रन अधिक दे दिए लेकिन उनके बल्लेबाज़ों को श्रेय देना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को भी इस मैच में मइस किया। संजू सैमसन ने कहा,

 "आप कह सकते हैं कि हमने 15-20 रन अधिक दे दिए लेकिन आपको उनके बल्लेबाज़ों को श्रेय देना होगा। मुझे लगता है कि अगर हमारे पास विकेट शेष होते तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे। हम रन रेट के मामले में आगे थे लेकिन बात विकेटों की थी। ट्रेंट बोल्ड आखिरी ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, हमें इस मैच में उनकी कमी खली। उनका अनुभव और पावरप्ले में उनके कौशल को हमने मिस किया।"

37 रनों से राजस्थान ने गंवाया मैच

publive-image

टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। जिसके बाद गुजरात ने राजस्थान को 193 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी अच्छी रही। जोस बटलर ने 193 रनों का पीछा करने के लिए राजस्थान की टीम को तेजतर्रार शुरुआत दी थी। जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। लेकिन ऐसी शुरुआत के बाद भी राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 ही रन बना सकी।

Ravichandran Ashwin Sanju Samson IPL 2022 GT vs RR