RR vs MI: ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ भारी उलटफेर, इस गेंदबाज ने लगाई लम्बी छलांग

author-image
Amit Choudhary
New Update
RR vs MI: ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ भारी उलटफेर, इस गेंदबाज ने लगाई लम्बी छलांग

आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुच गया है. ऐसे में हर एक मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ राजस्थान और मुंबई के बीच हुए मुकाबलें के बाद भी देखने को मिला. आईपीएल के 51वें मुकाबलें में मुबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा तरीके से हरा दिया. इस मुकाबलें में मुंबई के तरफ से सभी गेंदबाजो ने शानदार करते हुए राजस्थान को केवल 90 रनों पर ही रोक दिया. जिसे मुंबई के बल्लेबाजो ने 11 ओवर शेष रहते हुए 2  विकेट खोकर पूरा कर लिया.

संजू सैमसन ने खोया मौका

publive-image

मुंबई के खिलाफ टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. जयसवाल ने आते ही तीन चौका लगाकर अपने पिछले मैच की फॉर्म को दिखने की कोशिश जरुर की. लेकिन वो ज्यादा देर ये कारनामा नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर कुल्टर नाईल की गेंद पर आउट हो गए. जयसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये कप्तान सैमसन से टीम को काफी उम्मीदें थी. टीम को भरोसा था कि, सैमसन इस बड़े मैच में जरुर अच्छा खेल दिखाएँगे.

साथ ही साथ सैमसन के पास एक अच्छा स्कोर बना के ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा करने का मौका भी था. राहुल से ऑरेंज कैप वापस छीनने के लिए सैमसन को 43 रनों की जरुरत थी. लेकिन सैमसन ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए और ऑरेंज कैप पर राहुल ने 528 रनों के साथ अपना कब्ज़ा बरकरार रखा.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1 KL Rahul 12 12 2 528 91* 52.80 409 129.09 0 5 41 22
2
Ruturaj gayakwad
13 13 2 521 101* 47.36 375 138.93 1 3 55 20
3 Shikhar Dhawan 13 13 1 501 92 41.75 390 128.46 0 3 58 12
4 Sanju samson 13 13 2 483 119 43.90 350 138.00 1 2 45 17
5 Faf du Plesis 13 13 2 470 95* 42.72 342 137.42 0 4 45 18

बुमराह ने लगाई छलांग

publive-image

राजस्थान को केवल रन पर रोकने में मुंबई के सभी गेंदबाजो ने अहम् योगदान दिया. कुल्टर नाईल ने 14 रन खर्च कर 4 सफलता प्राप्त की. तो वही निशम के खाते में 3 और बुमराह के खाते में 2 विकेट रहा. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 14 रन खर्च करके 2 विकेट लिए. जिसमे लुईस का बड़ा विकेट भी शामिल रहा. इसी के साथ बुमराह के नाम 13 मुकाबलों में कुल 19 विकेट हो गए है. इसी के साथ उन्होंने पर्पल कैप की लिस्ट में शमी को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. हर्षल पटेल अभी भी 26 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है. तो वही आवेश खान 22 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर है.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1 Harshal patel 12 12 44.2 373 26 5/27 14.34 8.41 10.23 1 1
2 avesh Khan 13 13 49 350 22 3/13 15.90 7.14 13.36 0 0
3
Jasprit Bumrah
13 13 51 371 19 3/36 19.52 7.27 16.10 0 0
4
Mohammad Shami
13 13 48.4 373 18 3/21 20.72 7.66 16.22 0 0
5 arshdeep Singh 11 11 37.2 307 16 5/32 19.18 8.22 14.00 0 1
जसप्रीत बुमराह संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस लोकेश राहुल हर्शल पटेल