6,6,6,6,6,6…. अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने गेंदबाजों की कर डाली बेरहमी से कुटाई, वनडे में खेली 192 रन की पारी, जड़े 16 चौके 11 छक्के

Samiullah Shinvari: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके नाम क्रिकेट जगत में कई ऐतिहासिक पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसी ही एक पारी..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
afg

Samiullah Shinvari: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन प्रतिद्वंदी टीम में से एक माना जाता है। इस टीम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार भारत जैसी मजबूत टीम को भी टक्कर दी है। मौजूदा समय में इस टीम के पास कई खूंखार और दिग्गज खिलाड़ी है, जिन्होंने कम समय में ही अपनी बल्लेबाजी से खुद की अलग पहचान बनाई है। आज हम आपको अफगनिस्तान के एक बल्लेबाज के द्वारा खेली गई एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद ये खिलाड़ी हर जगह सुर्खियों में आ गया था।

यह भी पढ़ेंः 432 विकेट लेने वाला भारतीय दिग्गज कर सकता है संन्यास का ऐलान, IPL 2025 में अनसोल्ड होने पर उठाएगा बड़ा कदम?

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने खेली थी ऐतिहासिक पारी

samiullah

समीउल्लाह शिनवारी (Samiullah Shinvari) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी टीम को किसी भी मैच में अकेले ही विजयी बनाने का दम रखते हैं। शिनवारी ने अपने करियर में कई धमाकेदार पारियां खेली है।

ऐसी ही एक पारी उन्होंने 2018 में खेली थी। साल 2018 में समीउल्लाह ने गाजी अमानुल्लाह खान रिजनल एक दिवसीय टूर्नामेंट में एमओ रीजन और स्पीन-घर के दरमियान खेले गए मैच में 123 गेदों का सामना करते हुए 16 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 192 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 156.09 का था।

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल 

साल 2018 में खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो एमओ रीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 346 रन बनाए थे। इसके बाद स्पीन-घर की टीम ने ये लक्ष्य  49.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाकर हासिल कर लिया। 192 रनों की पारी खेलने वाले समीउल्लाह शिनवारी (Samiullah Shinvari) को इस मुकाबले के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Samiullah Shinvari के आंकड़ों पर एक नजर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो समीउल्लाह शिनवारी (Samiullah Shinvari) ने अपनी टीम के लिए अभी तक बेहतरनी प्रदर्शन किया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 84 मैचों में 29.20 की औसत से 1811 रन बनाए हैं। इसके साथ उनके नाम 46 विकेट भी दर्ज हैं। टी20 में शिनवारी 65 मैचों में 28 विकेट लेने के साथ 1013 रन भी बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में 3 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ेंः पंजाब किंग्स ने कर दिया अपने कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, इस भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई को सौंपी जिम्मेदारी

afganistan cricket team