जिस पर धोनी ने लुटा दी 8 करोड़ से ज्यादा की रकम, उसने बढ़ाई माही की टेंशन, पूरे रणजी सीजन में बल्ले से रहा फ्लॉप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sameer Rizvi, who joined MS Dhoni team CSK, is flopping in the domestic tournament

MS Dhoni : आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित हुआ था, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइंजियों ने हिस्सा लिया था. कई खिलाड़ियों कि किस्मत का दरवाज़ा खुला तो कई खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिल सका. ऑक्शन में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी एक खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च दिए, लेकिन ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2023-24 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी फ्लॉप हो रहा है. अब तक ये बल्लेबाज़ रणजी ट्रॉफी सीज़न में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाया है.

MS Dhoni के भरोसे को इस खिलाड़ी ने किया चकनाचूर

publive-image

आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने कई खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया, इसमें उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ समीर रिज़वी का भी नाम शामिल है, जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni )की अगुवाई वाली सीएसके ने अपने नाम किया था. आईपीएल ऑक्शन से पहले समीर ने यूपी टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से सीएसके ने उन्हें अपने खेमे में 8.40 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में खराब प्रदर्शन कर सीएसके की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं Sameer Rizvi

publive-image

उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 में मोटी रकम पाने वाले समीर रिज़वी घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वे अब तक एक भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैच में निराश किया है. केरल के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने 26, बंगाल के खिलाफ 7, बिहार के खिलाफ 2,जबकि मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 28 और 2 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी खराब प्रदर्शन के देखते हुए सीएसके का खेमा कहीं न कहीं न नाखुश होगा.

विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी नहीं कर पाए कमाल

Sameer Rizvi

इससे पहले समीर रिज़वी ने यूपी की ओर से विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया, लेकिन खासा कमाल नहीं कर सके. व्हाइट गेंद के इस टूर्नामेंट में रिज़वी की आखिरी पांच पारियों की बात करे तो वे केवल एक ही अर्धशतक लगा पाए था. इसके अलावा उनका बल्ला नहीं चल सका, उन्होंने अपनी आखिरी पांच पारियों में 61,43,13,10,1 रन है.

ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’

MS Dhoni csk IPL 2024 IPL 2024 Auction Sameer Rizvi