अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, हर मैच में ठोक रहा है शतक, इस दौरे पर करेगा डेब्यू

Published - 18 Oct 2023, 08:50 AM

अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला Virat Kohli का रिप्लेसमेंट, हर मैच में ठोक रहा है शतक, इस दौरे पर करेगा डे...

Virat Kohli : टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट विराट के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी अटकलें हैं कि यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेगा. भले ही यह स्टार खिलाड़ी संन्यास ले ले लेकिन भारतीय टीम को उनकी कमी उतनी महसूस नहीं होने वाली क्योंकि घरेलू टूर्नामेंट में भारत को नया विराट कोहली (Virat Kohli) मिल गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

घरेलू टूर्नामेंट में मिल गया Virat Kohli का रिप्लेसमेंट!

Sameer Rizvi

आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी को भविष्य का विराट कोहली (Virat Kohli) बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी समीर रिजवी हैं. रिजवी को भविष्य का स्टार खिलाड़ी कहा जा रहा है क्योंकि खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार है. युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन की बात करें तो वह बेहद शानदार और आकर्षक है. मालूम हो कि हाल ही में यूपी टी20 लीग खेली गई थी. इस लीग में कानपुर सूपस्टार की ओर से खेलते हुए समीर ने शानदार प्रदर्शन किया.

अफगानिस्तान के खिलाफ मिल सकता है डेब्यू का मौका

Sameer Rizvi

समीर रिजवी ने इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की तरह नंबर 3 पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने यूपी टी20 लीग में 9 मैच खेलकर 189 की स्ट्राइक रेट और 50.56 की औसत से 455 रन बनाए. इस बार उन्होंने दूसरा स्कोर बनाया . इस प्रदर्शन के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह युवा खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकता है. भारतीय चयनकर्ता समीर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दे सकते हैं.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.

समीर रिजवी का घरेलू प्रदर्शन

ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में समीर रिजवी भी टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो रिजवी भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. समीर ने यूपी के लिए 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 5 लिस्ट ए मैचों में 77 रन की पारी खेली. 4 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 18 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए शिवम दुबे! , इस प्लेयर का बनें बैकअप