6 महीने क्रिकेट से रहा दूर, पिछले वर्ल्ड कप में की कॉमेंट्री, अब अपने दम पर इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड को बनाया चैंपियन

Published - 14 Nov 2022, 06:53 AM

वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंग्लिश टीम ने परिवार के साथ मनाया जश्न, Joss Buttler ने अपनी पत्नी को किया K...

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला जीतकर इंग्लैंड (England) की टीम ने दूसरी बार टी20 विश्व कप पर कब्जा जामा लिया है. इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले साल 2010 में विश्व कप जीतने कारनामा किया था. वह वेस्टइंडीज के बाद ऐसा करना वाली दूसरी टीम बन गई है.

क्योंकि इंग्लैंड से पहले वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इग्लैंड के बाएं हाथ के ऑलराउंडर इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो साबित हुए. हालांकि पिछले विश्व कप में चोट के कारण विश्व कप खेल भी नहीं पाए थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन से उन्होंने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. चलिए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...

इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की टीम को बनाया चैंपियन

Sam Curran

इग्लैंड के बाएं हाथ के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) पिछले साल आईपीएल में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गए थे. उसके बाद लगभग उन्हें क्रिकेट के मैदान से 6 महीने दूर रहना पड़ा, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने हार नहीं मानी हो. इस विश्व कप में शानदार कम बैक करते हुए अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी

युवा ऑलराउंडर सैम करन इंग्लैंड की विश्व कप जीत के हीरो साबित हुए. इस मीडियम पेसर ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिसमें मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज को अपना शिकार बनाया. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 137 रन ही बना पाई. करण के इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.

Sam Curran इंग्लैंड के साबित हुए तुरूप का इक्का

Sam Curran

टी20 विश्व कप 2022 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. जिन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चमका दिया है. चाहें वो पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ही क्यों ना हो. लेकिन हम यहां सैम करन Sam Curran) की बात कर रहे हैं. जो इंग्लैंड की टीम के लिए एक लक्की चार्म साबित हुए है.

उन्होंने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ करन ने सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. करन इस पूरे विश्व कप में आखिरी ओवरों में इंग्लैंड के लिए न सिर्फ किफायती गेंदबाजी कर रहे थे बल्कि विकेट भी चटका रहे थे. जिसके चलते इंग्लिश टीम विपक्षी टीमों को बीट करती हुए नजर आईं.

यह भी पढे़: भारत की शर्मनाक हार के बाद शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल, BCCI को भी लपेटे में लिया

Tagged:

T20 World Cup 2022 Sam Curran ENG vs PAK 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर