पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच में इंग्लैंड के सैम करन (Sam Curran) कमाल की गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए। वह इस अहम मुकाबले में बाबर आज़म एंड कंपनी के लिए काल साबित हुए। उन्होंने दमदार गेंदबाजी दिखाते हुए पाकिस्तान के चार अहम विकेट निकाले। इसी प्रदर्शन के साथ उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं सैम के इस रिकॉर्ड के बारे में.....
Sam Curran ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में रचा इतिहास
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के युवा हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन काफी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखे। उन्होंने टीम के लिए फाइनल मैच में तीन अहम विकेट निकाल। इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में खास उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में महज 12 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल की। इस दौरान इकानॉमी रेट से 3 का रहा है। इन आंकड़ों के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में किसी तेज गेंदबाज द्वारा शानदार गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनसे (Sam Curran) पहले इरफान पठान के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 2007 के फाइनल मैच में 4 ओवर में 16 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे एक टूर्नामेंट सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस खास लिस्ट में टॉप पर अजंता मेंडिस है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2012 में 12 रन देते हुए 4 विकेट हासिल की।
ऐसा रहा Sam Curran का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सैम करन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने टीम के लिए खूब विकेट हासिल किए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट खूब विकेट चटकाए। सैम ने अब तक के खेले गए छह मुकाबलों में कुल 13 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। वहीं उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और मोहम्मद नवाज़ को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।