Sam Curran:आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 20 दिसंबर को दुबई में होगा. जिसकी उलती गिनती शुरु हो चुकी है. सभी फ्रेंचाइजियों ने रणनीति तैयार कर ली है कि उन्हें ऑक्शन में खिलाड़ी को टारगेट करना है? जबकि फैंस की निगाहें आईपीएल 2024 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी पर होगी. पिछले साल पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन (Sam Curran) को सबसे ऊंची बोली 18.50 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था. लेकिन रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस रिकॉर्ड्स को धाराशायी करते हुए इस प्लेयर सैम करन से महंगे में खरीद लिया है.
मिनी ऑक्शन में Sam Curran से महंगा बिका यह खिलाड़ी
रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 16 साल बाद भी हाथ खाली है. इस टीम से क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, फाफ डुप्लेसिस न जाने ऐसे कितने बड़े खिलाड़ी जुडे रहे. विराट कोहली अभी भी RCB से ही खेल रहे हैं. लेकिन अभी रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर को उसका पहला टाइटल नहीं जीता पाए हैं. क्या यह करिश्मा इस बार हो पाएगा?
वहीं IPLआगामी सीजन से पहले जियो सिनेमा पर मिनी ऑक्शन की महफिल सजी. जिसमें RCB के डायरेक्टर माइक हसेन (Mike Hesson) ने सेंटर मैच लाइव में ऑक्शन वार रुम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पर दांव खेला. माइक हसेन ने स्टार्क पर 18.50 करोड़ खर्च करते हुए RCB में शामिल कर लिया. पिछले साल सैम कर्रन (Sam Curran) को भी इतने ही पैसे मिले थे.
करीब 8 साल बाद मिचेल स्टार्क IPL में आएंगे नजर
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दुनिया के सबसे घातरक गेंदबाजों में शुमार होते हैं. हाल में उनका फॉर्म शानदार है. उन्होंने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में अच्छी गेंदबाजी की. जिसकी नजह से उनकी टीम विश्व कप 2023 का टाइटल जीतने में सफल रही. हालांकि स्टार्क ने IPL 2024 में खेलने का मन बना लिया है.
वह नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा चुके हैं. 20 दिसंबर को उन पर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना. बता दें कि स्टार्क ने आखिरी बार प्रतियोगिता के 2015 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए आईपीएल में खेला था. साल 2018 में उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ गया था.मिचेल स्टार्क ने अभी तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 34 विकेट लिए हैं.
Mitchell Starc went to RCB at 18.5cr in JioCinema mock auction. pic.twitter.com/dGTnajzHdM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2023
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के जिगरी दोस्त पर लगा बैन, धोखाधड़ी के आरोप के बाद बोर्ड ने लिया एक्शन