सैम कर्रन: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने के बाद टीम की कमान पिछले दो मुकाबले से युवा बायें हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुर्रन संभाल रहे है। लेकिन, वह इन दोनों ही मुकाबले में टीम को जीत नहीं दिला सके है। उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार का मुंह देखना पड़ रहा है। रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ गुरूवार 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम को 24 रनों से शर्मनाक हार मिली। वहीं हार के बाद कप्तान सैम कर्रन तिलमिला गए है।
इतनी अच्छी गेंदबाजी करने के बाद उन्हें लग रहा था कि मैच को पीबीकेएस की टीम आसानी से जीत जाएगी। लेकिन, बल्लेबाज के फ्लॉप शॉ के बाद मैच उनसे दूर चला गया। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के नाम के जमकर कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने टीम के बल्लेबाजों को फटकार लगाई है। क्या कुछ कहा उन्होंने आईए जानते हैं।
बेहद खराब रही बल्लेबाजी- सैम कर्रन
हार के बाद भी सैम कर्रन विपक्षी टीम के खिलाड़ी विराट कोहली और फाफ की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की विस्फोटक साझेदारी की थी। जिसका फायदा बैंगलोर को मिला और इस मैच में आरसीबी ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की. वहीं हार के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए सैम ने कहा,
"मुझे लगा कि एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने खेला, उसके लिए फाफ और विराट को श्रेय, लेकिन मुझे लगता है कि हमने उन्हें दूर नहीं होने दिया। हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, हमने काफी विकेट गंवाए, कुछ रन आउट भी हुए।
बारिश भी एक वजह थी। विकेट आज अच्छा था, हम शायद पीछे मुड़कर कुछ खिलाड़ियों के आउट होने पर पछताएंगे। लेकिन हम शनिवार को वापस आएंगे। हम शनिवार को मुंबई में खेल रहे हैं, वहां का विकेट अच्छा है और हम वहां खेलने को लेकर उत्साहित हैं।"
अंक तालिका में खिसकी पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट की शुरूआत बेहद लाजवाब तरीके से की थी। शिखर धवन की कप्तानी में टीम ने शुरू के 3 मुकाबलो में जीत की हैट्रिक लगाई थी। वहीं उन्होंने हार की भी हैट्रिक लगा दी है। कप्तान शिखर के टीम में नहीं होने से टीम के केल पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है। लेकिन, सैम कर्रन कप्तानी में उस प्रकार की प्रतिभा को साबित नहीं कर पाए है। जैसा धवन अपनी कप्तानी में किया करते है। आरसीबी से हार के बाद अंक तालिका में यह टीम 6 अंक के साथ 7वें पायदान पर खिसक चुकी है।