New Update
Sam Curran: बुधवार 15 मई को आईपीएल 2024 का कारवां जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पहुंचा, जहां पर राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. राजस्थान ने 144 रनों का औसतन स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की ओर से सैम करन (Sam Curran) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब को मुकाबला 5 विकेट से जीता दिया. जीत के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने सैम करन ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की.
मुझे पहले से ही पता था- Sam Curran
- 5 विकेट से पंजाब को जीत दिलाने के बाद सैम करन (Sam Curran) ने अपने खिलाड़ियों को लेकर खूब तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे मुकाबला कैसे जीतना था. उन्होंने कहा
- "हमने एक समूह के रूप में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। संदेश यह था कि हमें खेलने पर बहुत गर्व है. जब मैं अंदर गया तो जॉनी ने कहा कि यह पिच काफी कठिन है.
- यहां गेंद रुक कर कर आ रही है. ज्यादा जोखिम लेने की जरूरत नहीं थी. मुझे पता था कि ऐसे मैदान पर हमें बस कुछ छक्कों की जरूरत है. मैं और जॉनी कल जा रहे हैं.
- जाहिर तौर पर अच्छा है. सीज़न का भरपूर आनंद लिया, कप्तानी का आनंद लिया। समूह के चारों ओर माहौल वास्तव में अच्छा रहा है. विश्व कप को लेकर उत्साहित हूं.
- कोलकाता में पीछा करते हुए शशांक सिंह जिस तरह से टीम में आये हैं वह अद्भुत है. आशुतोष ने भी अच्छा खेला. हर्षल और अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है."
ऐसा था मैच का हाल
- राजस्थान को आज बेहद ही खराब शुरुआत मिली. जोस बटलर की कमीं साफ तौर पर खली. उनकी जगह टॉम कोल्हर ने आज हिस्सा लिया और 4 गेंद में 4 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला आज नहीं चला.
- उन्होंने 23 गेंद में 18 रनों की पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन भी नाथन एलिस का शिकार बन गए और टीम का साथ छोड़ चले गए. उन्होंने 15 गेंद में 18 रन बनाए. रियान पराग ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
- उन्होंने 34 गेंद में 48 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान ने 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया.
- प्रभसिमरन सिंह ने 4 गेंद में 6 रन बनाए. जबकि जोनी बेयरस्टो ने 22 गेंद में 14 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रिली रुसो ने 13 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया. इसके बाद सैम करन ने मोर्चा संभाला और 41 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर मुकाबला जीता दिया.
ये भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा