"इतना करीब आकर हारना...", मुंबई से हारने के बाद सैम करन ने इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, शशांक-आशुतोष पर दिया बड़ा बयान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"इतना करीब आकर हारना...", मुंबई से हारने के बाद Sam Curran ने इन खिलाड़ियों की लगाई क्लास, शशांक-आशुतोष पर दिया बड़ा बयान

Sam Curran: शिखर धवन के चोटिल होने के बाद सैम करन (Sam Curran)पंजाब किंग्स की ओर से कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि उनकी कप्तानी में भी पंजाब को एक के बाद एक झटका लग रहा है. 18 अप्रैल को खेले गए मुंबई के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रनों से पीछे रहना पड़ा. हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने सैम करन ने अपने खिलाड़ी आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की जमकर तारीफ की.

Sam Curran ने आशुतोष-शशांक पर दिया बयान

  • मुंबई इंडियंस से 9 रनों से मुकाबला गंवाने के बाद सैम करन ने आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की तारीफ की
  • "एक और करीबी, मुझे लगता है कि इस टीम को करीबी मैच पसंद है, लेकिन दुर्भाग्य से एक और हार मिली है. युवा खिलाड़ी आशुतोष पर की एक और अविश्वसनीय पारी, लेकिन एक और करीबी हार.
  • यह बहुत कठिन है, आप करीबी गेम हारना चाहते हैं, बजाय इसके कि पूरी तरह से हार जाएं, लेकिन हमने शुरुआत में बहुत सारे विकेट खो दिए हैं,
  • जिस तरह से युवा लोगों ने टीम को इतना करीब ले लिया है वह खुशी की बात है . शशांक और आशुतोष  में अविश्वसनीय आत्मविश्वास है, आप आशुतोष जैसे खिलाड़ी को तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्वीप और बड़े हिट खेलने का आत्मविश्वास रखते हुए देखते हैं, उन्हें एक्शन में देखना बहुत अच्छा लगता है.
  • करीबी मैच हारना निराशाजनक है, लेकिन इस टीम में कई सकारात्मक बातें हैं. हमें अभी भी हम पर विश्वास है, हमें विश्वास है कि हम इसे बदल सकते हैं, कल सूरज निकलेगा और हमें उम्मीद है कि हम विजयी दौड़ में शामिल होंगे".

मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा ने 25 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला उन्होंने 53 गेंद में 78 रन बनाए.
  • उनके अलावा तिलक वर्मा ने भी शानादार पारी खेली और 18 गेंद में 34 रन जोड़ दिए. जिसकी वजह से एमआई ने 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक सिंह ने 41 रन बनाए, जबकि आशुतोष शर्मा ने 61 रनों का योगदान दिया. हालांकि इसके बावजूद एमआई ने 9 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर

Sam Curran PBKS vs MI MI vs PBKS IPL 2024