भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में भी इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस हारा और तीसरी बार ही 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया। पहले खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 330 का टारगेट दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 323 रन ही बना सकी। इस मैच में सैम करन ने नाबाद 95 रन बनाकर इंग्लैंड की पारी को अकेले अपने कंधे पर ढोने वाला कार्य किया है।
सैम करन (sam curran) को चुना गया मैन ऑफ द मैच
330 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 323 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए उम्मीदें अंत तक बनाए रख कर उम्दा प्रदर्शन करने वाले सैम करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार मिलने के बाद करन ने कहा -
" मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन हम मैच नहीं जीत सके। मैंने अभी तक इंग्लैंड टीम के लिए ज्यादा कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस मैच के परिणाम से मैं उतना खुश नहीं हूं। मेरे पास बार-बार संदेश भी आए कि जितना हो सके खुद के पास ही स्ट्राइक रखने की कोशिश करूं। नटराजन ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की, वो काबिल-ए-तारीफ है। मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखना है। लेकिन, थोड़ा निराश हूं। मुझे आईपीएल के लिए बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। मुझे आत्मविश्वास भी मिला है। अब हम सीधे सीएसके से जुड़ने वाला हूं। "
भारतीय कप्तान के लिए बढ़ी मुश्किलें
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में आलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले टी20 मैचों में 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने शार्दुल ने वनडे में भी 7 विकेट झटके हैं। यही नहीं उन्होंने इस दौरान बल्ले से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय कप्तान और प्रबंधन के लिए अच्छी खासी मुश्किल बढ़ने वाली हैं। जब मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों की वापसी होगी तब कप्तान क्या करेंगे।
वनडे में तीन बार पार किया 300 का आंकड़ा
तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में भारत ने तीनों ही बार पहले बल्लेबाजी की है और हर बार 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। वैसे अगर बात करें तो भारतीय टीम ने लगातार छठी बार 300 से ज्यादा रन बनाये हैं। इन सभी रनों की लिस्ट इस प्रकार है -
329 बनाम इंग्लैंड (मार्च 2021)
336/6 बनाम इंग्लैंड (मार्च 2021)
317/5 बनाम इंग्लैंड (मार्च 2021)
302/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया (दिसम्बर 2020)
338/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया (दिसम्बर 2020)
308/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया (दिसम्बर 2020)