IPL 2022: धोनी के चहेते सैम करन इस बार नहीं लेंगे आईपीएल में हिस्सा, खुद बताई इसके पीछे की वजह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sam Curran not retain

IPL 2022:आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन अगले महीने फरवरी की 12 और 13 तारीख होगा. इस बार के मेगा ऑक्शन में 1214 खिलाड़ियों के नाम रजिस्टर्ड हैं, जिसकी लिस्ट बीसीसीआई ने जारी कर दी है. हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन में आपको आईपीएल (IPL) के कुछ बड़े नाम जैसे क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर आदि नहीं दिखाई देंगे. साथ ही पिछले कुछ सीज़न में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने भी अपना नाम इस बार मेगा ऑक्शन के लिए नहीं दिया है और ऐसा करने की वजह खिलाड़ी ने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर बताई है.

सैम करन नहीं होंगे इस बार आईपीएल का हिस्सा

आपको बता दें कि सैम करन की पूर्व आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया था, जिसके चलते वो इस बार के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस बार आईपीएल (IPL) खेलने के लिए अपना नाम ही नहीं दिया. इसका मतलब है कि इस बार आईपीएल (IPL) में सैम करन नहीं खेलेंगे.

खिलाड़ी ने इस बार के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं देने की वजह बताते हुए कहा कि, "मैं अभी भी अपनी चोट से उबर रहा हूं. मेरा रिहैबिलिटेशन चल रहा है. इसी वजह से कोच और बाकी लोगों की सहमति के बाद मैंने नीलामी में नहीं उतरने का फैसला किया. मेरे लिए यह दुखद है. मैंने नेट्स पर दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है और बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. जल्द ही वापस आने की उम्मीद है, टूर्नामेंट के लिए सभी को शुभकामनाएं. मैं सीजन की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं."

इंजरी के चलते आईपीएल में खेले थे सिर्फ 9 मैच

MS-Dhoni-Sam-Curran-CSK-IPL-2021

सरे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले सैम करन अपनी लोअर बैक की चोट के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केवल 9 मैच ही खेल पाए थे. साथ ही करन इस इंजरी की वजह से पिछले साल यूएई और ओमान में हुए आईसीसी T20 विश्वकप में भी नहीं खेल पाए थे.

इतना ही ही नहीं बल्कि करन एशेज सीरीज़ का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन हाल-फ़िलहाल में ही करन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें वह बेट पकड़कर ड्रेसिंग रूम में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. सैम ने केप्शन में लिखा कि, "आज का दिन अच्छा रहा. 3 महीने बाद मैं नेट्स पर उतरा."

करन बहुत जल्दी सरे काउंटी टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार वापसी करेंगे. साथ ही उनका मुख्य उदेश्य इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 विश्वकप में खेलने का भी होगा. उम्मीद करते हैं कि सैम जल्दी से जल्दी अपनी इंजरी से रिकवर कर जाएं और एक बार फिर मैदान पर अपने जलवे बटोरते हुए नज़र आएं.

Sam Curran IPL 2022 IPL Mega Auction 2022 indian premier league 2022