VIDEO: राशिद की फिरकी पर सैम करन ने चलाया 'हेलिकॉप्टर', गगनचुंबी छक्का देखकर 'खान साहब' के भी उड़ गए होश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
राशिद की फिरकी पर Sam Curran ने चलाया 'हेलिकॉप्टर', गगनचुंबी छक्का देखकर 'खान साहब' के भी उड़ गए होश

Sam Curran: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. जिसमें अंत में सैम करन और शाहरूख खान 22-22 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं गेंदबाज सैम करन ने हवाई शॉट भी खेले. उन्होंने मुश्किल गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर जबरदस्त छक्का भी लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राशिद की गेंद पर Sam Curran ने लगाया जबरदस्त SIX

publive-image

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) पर आईपीएल ऑक्शन 2023 में सबसे महंगे बिके. सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा. लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ छोटी सी पारी खेलकर बता दिया कि पंजाब ने उन पर बड़ा दांव क्यों खेला था.

वैसे तो सैम करन खतरनाक गेदंबाजी करने के लिए जाने जाते है. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना भी देखने को मिला है. उन्होंने मोहाली में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 22 गेंदों में 22 रन बनाए.

लेकिन इस दौरान उन्होंने राशिद खान के ओवर में एक आईकॉनिक सिक्स भी लगाया. राशिद ने , पैरों पर ओवरपिच गेंद किया था जो सैम के स्लॉट में थी, जिस पर करन खड़े खड़े-खड़े 6 रन के लिए स्लॉग कर दिया.

आईपीएल में सैम का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन

publive-image Sam Curran

सैम करन(Sam Curran)  ने आईपीएल में 32 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं. कर्रन के नाम आईपीएल में दो अर्द्धशतक दर्ज हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 31 पारियों में 31.09 की औसत के साथ 32 विकेट हासिल किए हैं. लीग में अपने पहले सीजन में ही पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कर्रन ने हैट्रिक ली थी.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: “प्रीति जिंटा को 18.5 करोड़ का चूना लगा दिया”, सैम करन की सुस्त बल्लेबाजी पर फूटा फैंस का गुस्सा, मीम्स के जरिए लगा डाली क्लास

rashid khan Sam Curran IPL 2023