क्रिकेट के ग्राउन्ड पर अक्सर खिलाड़ियों को जोश में होश खोते देखा गया है। अब इसी क्रम में नया नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) का सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एक मुकाबले में अपना आपा खो दिया और जोश-जोश में एक गलती कर बैठे। सैम कर्रन ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान को बोल्ड करने के बाद उनकी हाइट का मजाक उड़ाते हुए देखे गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है।
बावूमा को बोल्ड करने के बाद सैम कर्रन ने उड़ाया मजाक
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन सैम कर्रन द्वारा ये एनिमेटेड सेलिब्रेशन मैच के 28वें ओवर की शुरुआत में ही देखा गया था। कप्तान टेंबा बावtमा ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक भी जड़ दिया था। जब सैम कुर्रन ने 28वें ओवर की पहली गेंद फेंकी, उसपर बावूमा ने ऑफ साइड में रूम बनाकर विकेटकीपर के पास से बॉल को स्वीप करने की कोशिश की।
लेकिन, इसी कोशिश में टेंबा बावुमा पूरी तरह से बिट हो गए। इस शॉट को खेलने में नाकाम होने के कारण बॉल पीछे स्टंप से टकरा टकरा गई और वे बोल्ड हो गए। विकेट लेने के बाद गेंदबाज सैम कुर्रन का एग्रेसिव अवतार भी देखने लायक था। सैम कर्रन ने अपने दोनों हाथ फैलाए और टेंबा बावुमा के पास जाकर उनको चिढ़ाते हुए भी दिखाई दिए थे।
https://twitter.com/pantiyerfc/status/1619755123257008128?s=20&t=9Ibz2RLaXXt3oKvRDC1RUA
सैम कर्रन की हो रही चर्चा
सैम कर्रन द्वारा कप्तान टेंबा बावूमा को दिया गया यह सेंडऑफ बहुत ही ज्यादा भड़कीला भी था, जिसके कारण वे मीडिया की चर्चा में शामिल हो गए हैं। सैम कर्रन को देखकर यह लग रहा था कि मानो वो चाह रहे हों कि टेंबा बावुमा उन पर अब रिएक्ट करें। इस दौरान वीडियो में कमेंटेटर को भी यह कहते हुए सुना गया कि गेंदबाज सैम कर्रन को ऐसा कुछ करने की आवश्यकता भी नहीं थी।
क्योंकि टेंबा बावूमा ने शतक बनाकर टीम के लिए अपना काम तो कर ही दिया था। बता दें कि आईपीएल में सैम कर्रन को पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से बहुत महंगे दामों में खरीदा गया है और इसी साल वे टीम की जर्सी में खेलते नजर आने वाले हैं।
टेंबा बावूमा ने जड़ा शानदार शतक
बता दें कि टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) की दमदार पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीकी की टीम को 5 विकेट से जीत प्राप्त हुई। इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान बावुमा को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। बावुमा ने इस मैच में कुल 102 गेंदों का सामना कर 14 चौके-1 छक्का की मदद से शानदार 109 रनों की शतकीय पारी भी खेली।