"गलती हमारी नहीं क्योंकि..." CSK से 167 के रनचेज में हारने के बाद सैम करन ने बनाए बहाने, बताई अजीबो-गरीब वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"गलती हमारी नहीं क्योंकि..." CSK से 167 के रनचेज में हारने के बाद Sam Curran ने बनाए बहाने, बताई अजीबो-गरीब वजह

Sam Curran:  5 मई को पंजाब किंग्स बनाम सीएसके के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. इस मैच में सीएसके ने 28 रनों से जीत हासिल कर पंजाब को करारी हार का स्वाद चखा दिया. हालांकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके 167 रन ही बना पाई थी, लेकिन बाद में सीएसके के गेंदबाज़ों ने कमाल कर दिया और पंजाब को 139 रन पर ही रोक दिया. हार के बाद पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा है.

Sam Curran ने पिच को ठहराया जिम्मेदार

  • 28 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद सैम करन (Sam Curran) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में हार का कारण पिच को बताया और साथ ही उन्होंने आने वाले मैच को लेकर हुंकार भी भरी. उन्होंने कहा
  • "मुझे लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की. राहुल चाहर और हर्षल ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. एक पारी के बाद हम काफी खुश थे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका.
  • विकेट जितना हमने सोचा था उससे अधिक धीमा था, हमें थोड़ी अधिक गति और उछाल की उम्मीद थी, पूरे खेल के दौरान यह काफी समान था.
  • कुछ दिनों की छुट्टी है और हमें कुछ ही दिनों में आरसीबी के खिलाफ खेलना है इसलिए हमें आगे बढ़ने और मजबूत बने रहने की जरूरत है."
  • आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले सैम करन ने हुंकार भरी है. पंजाब अपना आगमी मैच 9 मई को इसी मैदान पर खेलेगी.

ऐसा था मैच का हाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी सीएसके को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 7 गेंद में 9 रन बनाए.
  • इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी औसतन पारी खेली और 21 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए. नंबर 3 पर डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 26 गेंद में 43 रनों का योगदान देकर सीएसके को 167 रनों तक पहुंचाया. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की ओर से मुख्य बल्लेबाज़ के तौर पर प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में 30 रन बनाए
  • जबकि शशांक सिंह ने 27 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी मुख्य बल्लेबाज़ इस मैच में नहीं चल सका, जिसकी वजह से पंजाब को 28 रनों से मुकाबले में पीछे रहना पड़ा.

ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान

Sam Curran CSK vs PBKS PBKS vs  CSK IPL 2024