New Update
Sam Curran: 16 साल से आईपीएल ट्रॉफी का सूखा झेल रही पंजाब किंग्स के लिए भी आईपीएल 2024 अब तक किसी खराब सपने से कम नहीं रहा है. पंजाब ने 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीज़न का 6वां मुकाबला खेला. लेकिन टीम को इस मैच में 3 विकेट से निराशा हाथ लगी. टीम का बल्लेबाज़ के अलावा गेंदबाज़ी विभाग भी फ्लॉप रहा. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की ओर से इस मैच की कप्तानी संभाल चुके सैम करन ने हार का ठीकरा पिच के साथ बल्लेबाजों पर भी फोड़ दिया.
Sam Curran ने हार पर तोड़ी चुप्पी
- राजस्थान के खिलाफ मिली 3 विकेट से हार के बाद कप्तान सैम करन (Sam Curran) पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने कहा
- "विकेट थोड़ा धीमा था, लेकिन हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और अंत में अच्छा अंत नहीं कर सके. निचले क्रम का यह अच्छा प्रयास था, 150 तक पहुंचना बेहतरीन था, गेंदबाजी अच्छी थी. हमने उन्हें रोके रखा.
- दुर्भाग्य से एक और करीबी हार. हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे, अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम अगले गेम में वापसी करेंगे"
मैच का हाल
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करना पंजाब के लिए नुकसानदायक रहा. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. सलामी बल्लेबाज़ अर्थव तैड़े 15 और जोनी बेयरस्टो भी 15 के स्कोर पर चलते बने.
- उनके अलावा जितेश शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली, जबकि आशुतोष शर्मा ने 16 गेंद पर 31 रनों की पारी खेलकर पंजाब का स्कोर 147 रनों तक पहुंचाया. जवाब में राजस्थान
सैम करन का खराब प्रदर्शन
- सैम करन को पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रकम मिलती है. उन्हें 18.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं. लेकिन वे अब तक अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके हैं.
- सैम ने गेंदबाज़ी के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी से भी खासा निराश किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मुकाबले में 21 की औसत के साथ 126 रनों को अपने नाम किया है.
- उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखनो को नहीं मिला, जबकि उनके पास बल्लेबाज़ी करने का भरपूर मौका था. इस मैच में भी वे 10 गेंद में 6 रन बनाकर चलते बने.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह