New Update
सैम करन (Sam Curran) की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 की अपनी छठी हार झेली। रविवार को महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 143 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 146 रन जड़कर मैच अपने नाम किया। मुकाबला गंवा देने के बाद सैम करन काफी निराश हुए और उन्होंने (Sam Curran) हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा।
Sam Curran ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच गंवा के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम ने 15-10 रन कम बनाए, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
- उनके इस बयान के बाद अटलके लगाई जा रही है कि वह इस हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को ठहरा रहे हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बयान देते हुए दावा किया,
- मुझे ऐसा लगता है कि हमने 10-15 रन कम बनाए। हालांकि, गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनका प्रयास अविश्वसनीय था। उन्होंने जीत के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं थी।
Sam Curran ने इन्हें बताया विश्व का शानदार गेंदबाज
- सैम करन (Sam Curran) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसके अलावा उन्होंने साई किशोर की भी तारीफ की। उन्होंने बताया,
- विश्व के शानदार गेंदबाज अफगानिस्तान के स्पिनर्स हैं और साई किशोर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। गुजरात टाइटंस की जीत का श्रेय उन्हें जाता है।
- यह तीसरी बार है जब हमने उस पिच का उपयोग किया है, 160 से ज्यादा का स्कोर मुकाबला जीतने के लिए काफी होता लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया।
- प्रभसिमरन ने पावरप्ले में वास्तव में अच्छा खेला लेकिन दुर्भाग्य से हमने उसके बाद कई विकेट खो दिए। अब हम जानते हैं कि क्या करना है। प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए हमें हर गेम जीतना है।
गुजरात ने जीता मैच
- बात की जाए मैच की तो सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि पंजाब किंग्स के विपक्ष रहा। खराब बल्लेबाजी के चलते टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई।
- जवाब में गुजरात टाइटंस ने 146 रन जड़कर तीन विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि, एक समय पर मैच पंजाब की मुट्ठी में नजर आ रहा था। दरअसल, 103 के स्कोर पर आधी टीम के आउट हो जाने के बाद टाइटंस की पारी लड़खड़ाने लगी।
- ऐसे में मोर्चा राहुल तेवतिया ने संभाला और 18 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी खेल मुकाबला अपनी टीम के नाम लिख दिया। यह शुभमन गिल एंड कंपनी की सीजन में चौथी जीत है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां