पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में सैम करन (Sam Curran) ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम के लिए जीत शानदार जीत हासिल की। उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 138 रन का लक्ष्य ही बना सका।
दिए गए इस टारगेट को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया। वहीं फाइनल मैच खत्म होने के बाद सैम को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। जहां एक तरफ इस खिताब को हासिल कर वह खुश हुए तो दूसरी तरह वह इस अवॉर्ड का हकदार बनकर निराश भी हुए।
Sam Curran नहीं हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब हासिल कर खुश!
फाइनल मैच में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसकी वजह से टीम इस साल का खिताब जीतने में कामयाब हुई। ऐसे में सैम का मानना है कि बेन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिलना चाहिए। उन्होंने (Sam Curran) मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"मुझे नहीं लगता कि मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए। आज अगर हम विश्वकप जीते हैं तो वो बेन स्टोक्स की वजह से। उन्होंने जिस तरह से खेला और फाइनल मैच में अर्धशतक बनाया, वो काफी शानदार था। वह कई बार ऐसा कर चुके हैं। इसलिए इसके हकदार बेन हैं। हम इस जीत का जश्न मनाने जा रहे हैं और यह बहुत खास है।
इस मैदान की बाउंड्री काफी बड़ी है, इसलिए मुझे पता था कि मेरी इन द विकेट टाइप बॉलिंग काम करेगी और मैंने वही किया। आप ऐसे मैदान पर बल्लेबाज़ों को संशय में रखते हो, उन्हें पता नहीं चलने देते हो कि आप क्या करना है।"
मुझे सुधार करने की जरूरत है: Sam Curran
इंग्लैंड टीम के इस युवा ऑलराउंडर ने कहा कि वह डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी सुधारना चाहता हैं। साथ ही उनका (Sam Curran) मानना है कि उन्हें बल्लेबाजी में भी धार लाने की जरूरत है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ने कहा,
"मैं टूर्नामेंट में आने के अनुकूल होना चाहता था। मैंने पहले डेथ ओवरों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मैं सुधार करना चाहता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहता हूं, हालांकि इस लाइन-अप में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। विश्व विजेता होना कितना अच्छा है।"
Sam Curran हुए बेन स्टोक्स के मुरीद
सैम करन (Sam Curran) ने बेन स्टोक्स के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेश टीम के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा,
"हम विश्व चैंपियन हैं और यह एक बहुत ही अच्छा अनुभव है। लेकिन इस जीत का श्रेय बेन को जाता है। वह ऐसे खिलाड़ी जो हमेशा टीम के लिए खड़े होते हैं। जब भी टीम को उनकी जरूरत होती है तो वह अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। सच कहूं तो मेरे पास बोलने के लिए शब्द नही है। यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। यह मेरा पहला विश्वकप था और हमने इसे जीता है।"
गौरतलब है कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बेन स्टोक्स की पारी को कोई नहीं भूल सकता है। उन्होंने उस साल फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर टीम के लिए खिताबी जीत हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में विस्फोटक पारी खेली थी, जो फैंस के जेहन में आज भी जिंदा है।
वहीं फाइनल मैच में जब इंग्लैंड के कप्तान समेत सभी बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके, तब बेन एक बार फिर संकटमोचक बनकर उभरे और 52 रन की नाबाद पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की। ऐसे में वह फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैन बनने के हकदार नजर आ रहे थे, लेकिन यह खिताब सैम को सौंप दिया गया।