Sam Curran: 9 मई को आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को 60 रनों से अपने नाम कर लिया. पंजाब की ओर से रिली रुसो और शशांक सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ी खासा प्रभावित नहीं कर सका. पंजाब किंग्स की ये लगातार दूसरी हार थी. आरसीबी से मिली हार के बाद सैम करन पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने पंजाब के फैंस से मागी मांफी है.
मैं माफी मांगता हूं- Sam Curran
- आरसीबी से मिली 60 रनों से करारी शिकस्त के बाद सैम करन ने पंजाब के फैंस से माफी मांगी. क्योंकि इस हार के साथ ही किंग्स का प्लेऑफ़ में जाना नामुमकिन हो गया है. ऐसे में कप्तान करन ने माना कि हम उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके उन्होंने कहा
- "पूरे सीज़न में बहुत सारे सकारात्मक संकेत मिले, लेकिन दुर्भाग्य से लक्ष्य तक पहुँचने के लिए हम अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर सके. हम जानते थे कि बाकी टूर्नामेंट के लिए हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है और हम टीम के लिए निराश महसूस कर रहे हैं.
- हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा, सीखते रहना होगा और बेहतर बनते रहना होगा. वास्तव में अच्छे खिलाड़ियों के एक बड़े समूह का नेतृत्व करने में आनंद आया.
- हमने कुछ ऊंचाइयां हासिल कीं और कुछ रिकॉर्ड रन-चेज़ भी किए. बहुत निराशा है और प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, हम लड़ते रहेंगे. उतार-चढ़ाव काफी कठिन रहे हैं, लेकिन आपको सीखते रहना होगा और कड़ी मेहनत करते रहना होगा."
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरीसीबी ने 7 विकेट खोकर 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस 7 गेंद में 9 रन बनाकर चलते बने. हालांकि इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला. विराट ने 47 गेंद में धमाकेदार 92 रनों की पारी खेली. जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 55 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 7 गेंद में 18 रन बनाए. वहीं कैमरून ग्रीन का भी बल्ला चला. उन्होंने 27 गेंद में 46 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह 4 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जोनी बेयरस्टो ने 16 गेंद में 27 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: बाबर या विराट? इस खिलाड़ी तो तीनों फॉर्मेट का वर्ल्ड बेस्ट क्रिकेट मानते हैं कगिसो रबाडा, नाम का खुलासा कर चौंकाया