सैम बिलिंग्स ने सरेआम उड़ाया Babar Azam आजम का मजाक, इंस्टा पर उनके आंकड़े शेयर कर किया बेइज्जत
Published - 15 May 2025, 12:54 PM | Updated - 15 May 2025, 12:58 PM

Table of Contents
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने सरेआम मजाक उड़ा दिया। बिलिंग्स ने सोशल मीडिया मंच पर एक स्टोर को साझा किया है, जिसमें एक तरफ बाबर आजम की तस्वीर दिखाई दे रही है तो दूसरी तरफ सैम बिलिंग्स दिख रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) और सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने अपनी-अपनी टीम के लिए एक-एक पारी खेली थी, जिसका पोस्ट बिलिंग्स ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
Babar Azam का उड़ाया ऑनलाइन मजाक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का ऑनलाइन मजाया उड़ाया था। दरअसल, यह मजाक था पाकिस्तान सुपर 2025 में खेली सबसे तेज अर्धशतकीय पारी और सबसे स्लो फिफ्टी बनाने का। इसमें लाहौर कलंदर के लिए इस साल खेल रहे सैम बिलिंग्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों पर तेज तर्रार अर्धशतक ठोक दिया था जो कि पीएसएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक था।
वहीं, दूसरी तरफ बाबर आजम की तस्वीर को साझा किया गया था, जिन्होंने पेशावर जालमी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 47 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। खास बात यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का यह सबसे धीमा अर्धशतक था। इसके साथ ही पीएसएल 2025 में सबसे धीमा अर्धशतक बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम दर्ज हो गया है।
PCB ने किया नए शेड्यूल का ऐलान
बाबर आजम (Sam Billings) के अलावा बात करें पाक लीग की तो भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बाद पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को स्थगित कर दिया गया था। पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बचे हुए मुकाबलों को UAE में आयोजित करवाने पर विचार कर रहा था, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड से करारा झटका मिलने के बाद पाकिस्तान बोर्ड को इसे कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था तो सभी विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर स्वदेश लौट गए थे। हालांकि, 17 मई से दोबारा पीएसएल 2025 की शुरुआत हो रही है तो 25 मई को इसका खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
विदेशी खिलाड़ियों के लौटने पर संशय
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पीएसएल अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी और प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की थी, जिसमें आगामी मुकाबलों के लिए संभावित तारीख और स्थानों पर गहन चर्चा की गई। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग को तगड़ा झटका लग सकता है क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल में खेलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पीसीबी दूसरे विकल्प की तलाश कर रही है और वैकल्पिक खिलाड़ियों का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- RCB के लिए खुशखबरी, लियाम-रोमारियो शेफर्ड समेत ये 3 खिलाड़ी वापस लौटे भारत, तो हेजलवुड पर आई बड़ी अपडेट
Tagged:
Babar Aazam sam billings PSL 2025 Pakistan Super League