विराट-विलियमसन के बाद अब इस खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, IPL 2024 पहले बना पिता, सामने आईं तस्वीरें

Published - 05 Mar 2024, 10:26 AM

Virat Kohli-विलियमसन के बाद अब इस खिलाड़ी के घर गूंजी किलकारी, IPL 2024 पहले बना पिता, सामने आईं तस्...

Virat Kohli: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से होने वाला है, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार आईपीएल 2024 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli)और न्यूज़ीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन पिता बन चुके हैं. हालांकि अब एक और खिलाड़ी के घर में किलकारी गूंज उठी है और ये दिग्गज खिलाड़ी पिता बना है. इस बात की जानकारी खुद इस दिग्गज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है.

ये खिलाड़ी बना पिता

सीज़न का आगाज़ होने से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स (Sam Billings)पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सैम बिलिंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के साथ तस्वीर भी साझा की है. तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने इस दिन को अपनी ज़िदगी का सबसे खूबसूरत दिन भी बताया है. अपनी बेटी का नाम उन्होंने ‘आइवी फे बिलिंग्स’ रखा है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब सारा प्यार मिल रहा है और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

विराट कोहली और विलियमसन भी हाल में बने पिता

बिलिंग्स से पहले रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli)और केन विलियमसन भी पिता बन चुके हैं. दोनों खिलाड़ी अपने नन्हें मेहमान का स्वागत करने के लिए क्रिकेट के एक्शन से दूर भी चल रहे हैं. विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम आकाय रखा है, वहीं विलियमन तीसरी बार पिता बने थे. उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेटी को जन्म दिया था. इससे पहले सारा साल 2019 में बेटी को जन्म दे चुकी हैं.

नेशनल टीम से दूर चल रहे हैं सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स इन दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में नवंबर 2022 में खेला था. अब तक वे इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट मैच में 22 की औसत के साथ 66 रन, 28 वनडे मैच में उन्होंने 33.42 की औसत के साथ 702 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 37 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 17.07 की औसत के साथ 478 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला