SA में टेस्ट सीरीज क्यों हारी टीम इंडिया? पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई असली वजह

author-image
Amit Choudhary
New Update
SA में टेस्ट सीरीज क्यों हारी टीम इंडिया? पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई असली वजह

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने चौथी पारी में 212 का सफल चेज किया. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से चकनाचूर हो गया है. टीम इंडिया की इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एक बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम को अपने एप्रोच में बदलाव करना होगा

IND vs SA

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) को विश्वास नहीं हो रहा है कि, मजबूत भारतीय टीम (Team India) एक अनुभवहीन साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ सीरीज कैसे हार गयी. वो भी तब जब टीम इंडिया ने (IND vs SA) सीरीज का पहला मैच जीता था. टीम इंडिया की सीरीज हार के बाद सलमान ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

भारतीय टीम को अपने एप्रोच में बदलाव करने की जरूरत है. फॉर्म और एक्सपीरियंस दोनों के मायने काफी ज्यादा होते हैं. साउथ अफ्रीका में हमने देखा कि इन फॉर्म बल्लेबाजों की बजाय अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया गया.

तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर आप अनुभवी प्लेयर्स पर डिपेंड कर रहे हैं जो फॉर्म में नहीं हैं. इसके अलावा आप सिर्फ 5 ही बल्लेबाजों के साथ उतर रहे हैं, जिनमें से 3 के फॉर्म पर सवालिया निशान हैं. इससे भारतीय टीम को नुकसान ही होना था और वैसा हुआ भी.

पुजारा और रहाणे को किया जा सकता है टीम से बाहर

IND vs SA

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे से पहले ही टीम इंडिया के 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के ऊपर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी. हालाँकि उनके अनुभव को देखते हुए इस ख़ास सीरीज के लिए उन्हें टीम मे जगह दी गयी. लेकिन फॉर्म की तलाश में चल रहे दोनों ही खिलाड़ी पूरी सीरीज में स्ट्रगल ही करते रहे.

केपटाउन में खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में भी दोनों बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे. पुजारा ने तो पहली पारी में कुछ रन भी बनाये, लेकिन दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों को अगले सीरीज के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है.

ajinkya rahane team india cheteshwar pujara salman butt IND vs SA 2021-22