IND vs SA: "सौरव गांगुली सामने आकर दें जवाब" Virat Kohli के रवैये से खुश नहीं हैं यह क्रिकेटर

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs SA: वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद बुधवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा किया. इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे किये. विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने, वनडे की कप्तानी से हटाये जाने और रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते से जुड़ी कई सारे सवालों के जवाब दिए.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने बयान में कहा था कि, उन्होंने विराट से टी20 की कप्तानी छोड़ने को मना किया था. लेकिन विराट (Virat Kohli) ने अब इन बातो से इंकार कर दिया. जिसके बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट (Salman Butt) ने इस मामले को लेकर अपनी राय दी हैं.

कोहली और गांगुली के बीच बढ़ा विवाद

Virat Kohli

साउथ अफ्रीका के दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान करते ही भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी. इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav ganguly) ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि, उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया.

लेकिन बुधवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन बातो से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, जब मैंने टी20 कप्‍तानी के बारे में बीसीसीआई (BCCI) से संपर्क किया तो उन लोगों ने इसे अच्‍छी तरह स्‍वीकार किया. मुझे कभी टी20 कप्‍तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गांगुली का काफी मजाक उड़ाया. अब इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा हैं कि, अब सौरव गांगुली को कोहली के इस बयान का जवाब देना चाहिए.

गांगुली को इसका जवाब देना चाहिए: सलमान बट

virat-kohli and-sourav-ganguly

विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Saurav ganguly) के बीच बढ़ते विवादों के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा,

भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए सौरव गांगुली को इसका जवाब देना चाहिए. वो बीसीसीआई प्रेसिडेंट हैं और विराट कोहली सबके सामने उनको झूठा साबित कर रहे हैं जो छोटी चीज नहीं है. दोनों ही दिग्गजों के बयान बिल्कुल अलग-अलग हैं और गांगुली को इसका जवाब देना चाहिए.

Virat Kohli Rohit Sharma salman butt saurav ganguly IND VS SA