'भुवनेश्वर कुमार की जगह उमरान मलिक को खेलते देखना चाहते हैं सलमान बट', खुद दिया बड़ा बयान
Published - 11 Jun 2022, 09:43 AM

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट (Salman Butt) भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी उमरान मलिक को लेकर लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उमरान मलिक के डेब्यू पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं. हर कोई उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देखना चाहते हैं. जिस तरह से उमरान के डेब्यू मैच का इंतजार भारत में किया जा रहा है.
उतनी ही बेसब्री से इंतजार पाकिस्तान में किया जा रहा है. वहीं उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू ना कराए जाने पर सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है.
Salman Butt ने कहा कि उमरान मलिक को कराना चाहिए था डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/salman-butt.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पंत की अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इस सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका है.
जिसमें उमरान मलिक और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि उमरान मलिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में डेब्यू कराया जा सकता था. पता नहीं क्यों इंतजार करा रहे हैं. उन्होंने यूट्यूब चैलन पर बातचीत के दौरान कहा कि,
'आप मैच हार गए. लेकिन, आप एक युवा गेंदबाज के साथ जा सकते थे, जो दूसरों से अलग है, और तेज गति से गेंदबाजी करता है. वह अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता था. जब भी भारतीय गेंदबाज अपनी लंबाई चूकते और छक्का खा रहे थे. यही वह जगह है जहाँ अतिरिक्त गति से फर्क पड़ सकता था'
इस खिलाड़ी की जगह दें सकते थे मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/bhuvneshwar_afp_1200x768.webp)
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी फॉर्म में गेंदबाजी कर रहे थे क्योंकि, उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. उन्हें सीज़न के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था. आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 5 मैचों की T20I सीरीज के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया.
वहीं सलमान बट (Salman Butt) ने कहा कि प्रबंधन अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आराम दे सकता था. जैसे और खिलाड़ियों को दिया गया है. भुवनेश्वर की जगह उमरान को खिलाया जा सकता था, जिससे युवा खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है. उन्होंने यूट्यूब चैलन पर कहा कि,
'मुझे लगता है कि उन्हें उसके साथ खेलना चाहिए. क्योंकि. इससे उसे एक्सपोजर मिलेगा. मुझे नहीं पता कि वे उसे क्यों बैक रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उसकी गुणवत्ता में कोई संदेह नहीं है. उन्हें भी अन्य खिलाड़ियों की तरह आराम दिया जा सकता था'
Tagged:
salman butt IND VS SA Umran Malik debut India bhuvneshwar kumar