"अब क्या कोहली को हर जगह नचाना है..", इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, दे डाला ऐसा बयान

Published - 05 Jun 2024, 12:25 PM

salman butt , virat kohli,babar azam

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में हैं। इस बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बातचीत करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी जिक्र किया है। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

Virat Kohli को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी का अजीबोगरीब बयान

  • मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम की अक्सर एक-दूसरे से तुलना की जाती है।
  • वहीं एक पक्ष यह भी मानता है कि दोनों ही खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन दोनों का स्ट्राइक रेट काफी धीमा है।
  • हालांकि कोहली का स्ट्राइक रेट आईपीएल 2024 में शानदार देखने को मिला था। लेकिन उस पर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी।
  • पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
  • उनका मानना ​​है कि हर खिलाड़ी अपनी काबिलियत के आधार पर चुना जाता है।
  • उनका कहना है कि किसी खिलाड़ी की तुलना दूसरे खिलाड़ी की शैली से करना गलत है

"स्ट्राइक रेट प्रक्रिया का नतीजा है"- सलमान बट्ट

सलमान बट ने एक शो में विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट के बारे में कहा, "स्ट्राइक रेट प्रक्रिया का नतीजा है और वह प्रक्रिया है योग्यता के हिसाब से बल्लेबाजी करना। लंबे समय तक खेलने के बाद बल्लेबाज के पास हर अच्छी और बुरी गेंद का जवाब होता है, लेकिन जिन लोगों का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में औसत 30 भी नहीं है और जिन्होंने कभी एशिया से बाहर नहीं खेला, वे स्ट्राइक रेट की बात कर रहे हैं।"

बाबर-विराट की तुलना पर सलमान बट्ट ने दी अजीबो गरीब प्रतिक्रिया

खिलाड़ियों की तुलना पर सलमान बट्ट ने कहा, "बाबर आजम ने सही बोला था कि वे सैम अयूब की तरह बल्लेबाजी नहीं कर सकते। बाबर वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 में से 9 बार रन बनाए हैं, जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए करते हैं। अब स्ट्राइक रेट की बात करते हैं आप तो क्या चाहते हैं कि विराट कोहली नाचे और बाबर आजम माइकल जैक्सन बन जाए।"

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर रहेगी सबकी नजर

  • टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के स्ट्राइक रेट पर सबकी नजर रहेगी।
  • बता दें कि कोहली ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी।
  • इस दौरान उन्होंने 15 मैचों में 1 शतक के साथ 156 के स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़बोला बयान, बोले- “मैं सिर्फ रोहित-विराट का विकेट लेने के लिए वर्ल्ड 2024 खेल रहा हूं..”

Tagged:

babar azam T20 World Cup 2024 salman butt Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.