PAK vs ZIM: टी20 विश्वकप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर फजीहत की जा रही है। फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने पाक टीम को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। जिसमें से एक नाम सलमान बट्ट (Salman Butt) का भी है, अक्सर क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी तीखी टिप्पणी करने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व पाक बल्लेबाज ने बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली टीम को जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद जमकर खरी-खोटी सुनाई है।
बाबर आजम को Salman Butt ने लिया आड़े हाथ
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने पाकिस्तान की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कप्तान बाबर आजम पर टीम सिलेक्शन में पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्हें जमकर लताड़ा है। पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज का कहना है कि बाबर ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि अनुभवी शोएब मलिक को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया। बट्ट (Salman Butt) ने कहा,
"शोएब मलिक को ठंड लग गई थी क्या? या शोएब मलिक को डॉक्टर ने खेलने से मना किया हुआ है। किसने मना किया था उन्हें खिलाने से। आपको किसी के पास्ट से प्रोब्लम है और किसी के फ्यूचर से प्रोब्लम है। किसी की आपको शक्ल पसंद नहीं है। आपको शर्जील के पास्ट से प्रोब्लम है और शोएब के फ्यूचर से आपको प्रोब्लम है। भाई साहब आपको किसने कह दिया कि आप यहां हमेशा के लिए रहने वाले हैं।"
वर्ल्डकप से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जिम्बाब्वे से मिली शिकस्त उनके इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही पाक के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता तय करना लगभग नामुमकिन हो गया है। पहले मैच में भारत के खिलाफ नतीजा आखिरी गेंद तक गया तो अब जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्हें आखिरी गेंद पर ही मैच गंवाना पड़ा है।
लिहाजा अब पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट के अगले चरण में जाने के लिए अपने सभी मैच जीतने के बावजूद बाकी टीमों की हार जीत के समीकरण पर निर्भर रहना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया था