"विराट कोहली जो अपनी कप्तानी में एनर्जी मैदान पर लाते थे, वो KL Rahul की कप्तानी में गायब थी"

Published - 20 Jan 2022, 07:35 AM

KL Rahul, team india

IND vs SA 2021-22: 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के अब टीम इंडिया (Team India) पहले वनडे मैच में भी बुरी तरह से परास्त हो गयी. टीम की कप्तानी पहली बार केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे थे. साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे की कप्तानी वापस लेकर इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गयी थी. लेकिन रोहित चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाए.

जिसके बाद राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी. विराट कोहली लगभग 5 साल के बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे. हार के बाद राहुल की कप्तानी की काफी आलोचना हुई. आलोचकों की लिस्ट में एक और नया नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का भी जुड़ गया है.

सलमान बट ने राहुल की कप्तानी पर उठाये सवाल

KL Rahul, team india

केएल राहुल (KL Rahul) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक केवल 2 मुकाबले में ही टीम इंडिया की कप्तानी की है. और दोनों मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.

जिसके बाद फैन्स उनके आईपीएल में उनकी कप्तानी के खराब रिकॉर्ड को इंटरनेशनल मैचों से जोड़कर उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भी राहुल की कप्तानी पर कई सवाल उठाये हैं. उनके मुताबिक़ राहुल मैदान पर टीम के लिए वो ऊर्जा पैदा नहीं कर पा रहे हैं. जिसकी जरुरत एक टीम को होती है.

टीम में एनर्जी और यूनिटी की कमी थी: सलमान बट

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) के कप्तानी का डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. कप्तानी की जिम्मेदारी का असर उनके खेल पर भी पडा और वो बल्लेबाजी में केवल 14 रन ही बना पाए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल के कप्तानी कौशल पर बात करते हुए कहा कि, पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की विश्वास में कमी दिखी. उन्होंने कहा,

विराट बतौर कप्तान जो एनर्जी मैदान पर लाते थे, वह गायब थी. शायद केएल के साथ टीम उस तरह का महसूस नहीं करती. टीम में एनर्जी और यूनिटी की कमी थी, जो एक कप्तान से आती है. केएल में एनर्जी की कमी दिखी.

इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म को लेकर भी बात की. उनके मुताबिक़ राहुल (KL Rahul) को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभानी चाहिए और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) या इशान किशन (Ishan Kishan) में से किसी एक से ओपनिंग करवानी चाहिए.

Tagged:

ISHAN KISHAN team india kl rahul Rohit Sharma salman butt IND vs SA 2021-22 Ruturaj Gayakwad