Salman Butt: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला अब समाप्त हो गई है. जिसमें कीवी टीम ने भारत को 1-0 से मात देकर सीरीज़ अपने नाम कर ली. केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को सीरीज़ के पहले मुकाबले में मात दी थी. जिसके बाद बाकी दोनों मुकाबलों को बारिश के चलते रद्द करना पड़ा और भारत कमबैक नहीं कर पाया.
वहीं इस श्रृंखला के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव से ऊपर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए. जिसने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट्ट को काफी ज़्यादा आश्चर्य किया. सलमान (Salman Butt) ने इस पूरे मामले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है.
Salman Butt ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सलमान बट्ट (Salman Butt), ऋषभ पंत के सूर्यकुमार यादव से ऊपर खेलने पर काफी ज़्यादा हैरान हैं. उनका मानना है कि जो बल्लेबाज़ फॉर्म में चल रहे हैं उन्हें ऊपर खेलना चाहिए. सलमान ने कहा कि इन फॉर्म खिलाड़ी को और ज़्यादा ओवर खेलने चाहिए. सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
"वह (पंत) एक आकर्षक खिलाड़ी है, बहुत अधिक स्वतंत्रता के साथ खेलता है, लेकिन वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया है, जैसा कि वर्तमान (न्यूजीलैंड) श्रृंखला में उससे उम्मीद की जा रही थी. उसे और रन बनाने चाहिए थे. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि वह सूर्यकुमार यादव के ऊपर बल्लेबाजी क्यों कर रहा था."
"आप उसे आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी के नीचे भेज रहे हैं"
सलमान बट्ट ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि इन फॉर्म खिलाड़ी को ज़्यादा से ज़्यादा ओवर खेलने चाहिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को नंबर 1 बल्लेबाज़ भी कहा. साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज़ को ऊपर भेजने से इन फॉर्म खिलाड़ी पर उसका प्रभाव पड़ सकता है. बट्ट (Salman Butt) ने कहा कि,
"आप उसके (सूर्यकुमार यादव ) स्थान पर एक आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज खिला रहे हैं जो अपने जीवन के फॉर्म में है और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है. इन-फॉर्म खिलाड़ी को और ज़्यादा ओवर खेलने चाहिए. वह नंबर 1 बल्लेबाज है और आप उसे आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी के नीचे भेज रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। यह एक इन-फॉर्म खिलाड़ी को प्रभावित कर सकता है."