भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद भी भारत कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो सका है। हालांकि कोहली की भी कप्तानी में भी भारत ने एक बार भी बड़ा खिताब नहीं जीता है। वहीं कोहली की कप्तानी चले जाने के बाद से ही क्रिकेट जानकार और पंडितो ने बीसीसीआई की आलोचना करना शुरू कर दिया था।
लेकिन उसका असर उस समय के अध्यक्ष सौरभ गांगुली पर नहीं पड़ा था। लेकिन अब रोहित शर्मा की कप्तानी से हटाए जाने की अटकलों के बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट ने बीसीआई पर तंज कसा है। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।
"विराट से कप्तानी लेना गलत फैसला था" - सलमान बट्ट
12 महीने पहले कप्तानी छोड़ चुके स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में नाकाम साबित हुए है। हालांकि उनकी टीम सेमीफाईनल और फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब हुई है। वही बीसीसीआई के दबाव में आकर विराट कोहली से उनकी कप्तानी छीन ली गई।
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने कोहली (Virat Kohli) को कप्तान के रूप में बर्खास्त करने के लिए बीसीसीआई पर कटाक्ष किया है। सलमान बट्ट (Salman Butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा ,
"उन्होंने विराट कोहली को बर्खास्त किया था। इसका कोई वाजिब कारण नहीं था। कारण ये था कि वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। कितने कप्तानों ने वास्तव में ICC ट्रॉफी जीती है? कई लोगों ने अपना पूरा करियर इसके बिना बिताया है। अब जीत लिए क्या वो आईसीसी ट्रॉफी। वह एक गुणवत्तापूर्ण कप्तान थे। टीम की हार का एकमात्र कारण वह नहीं थे। ऐसा नहीं है कि टीम में अब काफी सुधार हुआ है।"
Salman Butt ने बीसीसीआई को लिया सवालो के घेरे में
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने आगे बातचीत करते हुए कहा,
"अगर बात जीत की होती तो ऐसा नहीं है कि धोनी टी20 में नहीं खेल सकते। और आप टी20 विश्व कप के लिए कैसा ऐसा कर सकते हैं? प्रारूप अपने आप में इतना चंचल है और वर्ल्ड कप इतनी बार हो रहे हैं और फिर आपके बीच में कई लीग चल रही हैं। इससे ऊपर अगर आपके पास कोई है जो फिट है, जाने के लिए तैयार है और सामरिक रूप से आपका नेतृत्व कर सकता है तो क्यों नहीं? ग्रूमिंग बड़े फॉर्मेट में भी हो सकती है। लेकिन फिर से यह सब उनकी मानसिकता के बारे में है।"